महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि कल की बैठक में सब तय हो जाएगा। बता दें कि सोमवार को मुंबई में महायुति की बैठक है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने पूरी तरह से बीजेपी को समर्थन दिया है और सीएम पद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहेंगे, वही फाइनल माना जाएगा। एकनाथ शिंदे ने 3 दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी। हालांकि उसके बाद वह अपने गांव चले गए थे।

हमारा काम सुनहरा अक्षरों में लिखा जाएगा- एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि मेरी भूमिका पूरी तरह स्पष्ट है और हमारा काम सुनहरा अक्षरों में लिखा जाएगा। एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारे तीनों दलों में समन्वय है और कल की बैठक में सब कुछ फाइनल हो जाएगा। एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर फैसला अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी लेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह जो भी फैसला लेंगे, वह हमें मंजूर होगा।

बता दें कि शनिवार को एनसीपी के नेता अजित पवार ने कहा था कि मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा, जबकि दो उपमुख्यमंत्री शिवसेना और एनसीपी के होंगे। सूत्रों के अनुसार शिंदे मुख्यमंत्री पद न दिए जाने से नाराज चल रहे हैं। हालांकि वह खुलकर कहते हैं कि सीएम पद पर फैसला प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह लेंगे।

CM की कुर्सी के बदले गृह-वित्त और 9 मलाईदार विभाग पर अड़ी शिवसेना? एकनाथ शिंदे की शर्तों ने बढ़ाई BJP की टेंशन

पैतृक गांव से आज मुंबई पहुंचेंगे शिंदे

एकनाथ शिंदे सतारा में अपने पैतृक गांव से आज मुंबई पहुंचेंगे। वहीं शनिवार को शिंदे की तबीयत भी खराब हो गई थी। उन्हें तेज बुखार और गले में इंफेक्शन हो गया था। शिंदे के डॉक्टर ने बयान जारी करते हुए कहा था कि उन्हें दवाइयां दी गई है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर की शाम को मुंबई के आजाद मैदान में होगा। हालांकि अभी तक सीएम को लेकर घोषणा नहीं की गई है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है।