Maharashtra NCP Crisis: एनसीपी में दो फाड़ होने के बाद शरद पवार ने सोमवार को सातारा में शक्तिप्रदर्शन किया। सातारा में शरद पवार अपने गुरु यशवंतराव चव्हाण की समाधि पर आशीर्वाद लेने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने कराड में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज महाराष्ट्र और देश में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है। उन्होंने 5 जुलाई को सभी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में जातिवाद की राजनीति नहीं चलेगी। महाराष्ट्र को अपनी ताकत दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि बड़ों का आशीर्वाद लेकर नई शुरुआत करेंगे।
चुनी हुई सरकार को गिराया जा रहा है-पवार
शरद पवार ने रैली में कहा कि कई राज्यों में चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है। पार्टी को कई राज्यों में तोड़ने की कोशिश की गई है। शरद पवार ने कहा कि पार्टी में फूट डालने की कोशिश की जा रही है। शरद पवार ने बुधवार को पार्टी के सभी नेताओं की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी के 9 विधायकों ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ले ली। इसके बाद एनसीपी ने अजित पवार और 9 अन्य विधायकों के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष को पास अयोग्यता याचिका दायर की है।
शरद पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हम महाराष्ट्र की सेवा कर रहे थे, लेकिन इसे कुछ लोगों ने गिरा दिया. पवार ने कहा कि न केवल महाराष्ट्र में, बल्कि देश में- दिल्ली, पंजाब, बंगाल, जहां भी सरकार लोकतांत्रिक तरीके से काम कर रही है, उस पर हमले हो रहे हैं। हमने इन सबके खिलाफ खड़े होने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से हममें से कुछ लोग इससे बाहर हो गए। शरद पवार ने कहा कि आज गुरुपूर्णिमा है। इस दिन हम सभी ने चव्हाण साहब का आशीर्वाद लिया। महाराष्ट्र के लोगों का समर्थन पाने के लिए अभियान शुरू करने को इससे बेहतर क्या हो सकता है।
विपक्षी नेता पर स्पीकर लेंगे फैसला
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी नेता को लेकर कवायद शुरू हो गई है। महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर का कहना है कि विपक्ष के नेता की मान्यता विधानसभा प्रमुख करता है। कोई भी निर्णय लेने से पहले सभी नियमों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि इस समय अजित पवार के समर्थन में कितने विधायक हैं। राहुल नार्वेकर ने कहा कि दोनों गुटों की ओर से उन्हें 7-8 चिट्ठियां मिली हैं। जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।