Maharashtra New CM: राज्य के हालिया विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की शानदार जीत हुई है। ऐसे में एक सवाल राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बन गया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की भूमिका कौन संभालेगा। सीएम के सस्पेंस को लेकर अब विपक्ष भी हमलावर है। शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि चंद्रशेखर बावनकुले बता देते हैं कि पांच तारीख को शपथ ग्रहण है, पीएम मोदी आ रहे हैं। प्राइम मिनिस्टर आ रहे हैं, सारे बाराती तैयार हो रहे हैं। लेकिन अभी तक यह कोई नहीं जानता कि दूल्हा (CM) कौन है।
शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि राज्यपाल से सरकार बनाने के लिए कोई अनुरोध नहीं किया गया है। 25 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो गया है। उन्हें इतना बड़ा बहुमत मिला है, आठ दिन बीत गए हैं और कोई संवाद नहीं है, हर कोई दिखा रहा है कि ‘सब ठीक है’, लेकिन सब ठीक नहीं है।
महाराष्ट्र की जनता के जनादेश का अपमान- प्रियंका चतुर्वेदी
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता से जो वादे किए गए हैं, उनको पूरा करने की शुरुआत हो जानी चाहिए थी। झारखंड के चुनावी नतीजे भी उसी दिन आए जब महाराष्ट्र के आए। झारखंड में सरकार बन चुकी है और वहां पर शपथ ग्रहण भी हो चुका है। वहां पर काम भी शुरू हो चुका है। यहां पर भी राज्यपाल ने किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की है। चंद्रशेखर बावनकुले बता देते हैं कि पांच तारीख को शपथ ग्रहण है प्राइम मिनिस्टर आएंगे। पीएम आ रहे हैं सारे बाराती तैयार हो रहे हैं, पर दूल्हा कौन है यह किसी को नहीं पता है। ये जो बार-बार जो चल रहा है तो यह महाराष्ट्र की जनता के जनादेश का अनादर है।
जहां हुआ ज्यादा चिंतन, जहां बीता 72 घंटे से ज्यादा का वक्त… बीजेपी बदल देती है अपना CM
कहां पर होगा शपथ ग्रहण समारोह
मुख्यमंत्री की घोषणा में देरी से महायुति गठबंधन की स्थिरता और एकता पर सवाल उठने लगे हैं। विधानसभा में स्पष्ट बहुमत के बावजूद पर्दे के पीछे राजनीतिक दांव पेंच जारी है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने घोषणा की कि शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। हालांकि, यह देरी विवादों से खाली नहीं रही। शिवसेना की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ रही है, लेकिन बीजेपी अभी भी इस मामले पर नियंत्रण बनाए हुए है और सही समय का इंतजार कर रही है। अचानक सीएम शिंदे अपनी गांव क्यों चले गए, पढ़ें पूरी खबर…