एनसीपी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि INDIA गठबंधन और महा विकास अघाड़ी (MVA) भाजपा की टैगलाइन ‘मोदी है तो मुमकिन है’ को पलट देंगे। कोल्हापुर में पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि आगामी चुनावों में ‘यह मोदी है तो मुमकिन है’ नहीं होगा, ‘यह मोदी है तो नामुमकिन है’ होगा।
पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी असहज है क्योंकि उसे 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने का कोई भरोसा नहीं है। शरद पवार ने कहा, “भाजपा में आगामी चुनाव जीतने के प्रति आत्मविश्वास की कमी इस बात से भी देखी जा सकती है कि वह पार्टियों को तोड़ने और बड़े नेताओं को अपने खेमे में लाने की पूरी कोशिश कर रही है।”
भाजपा में चुनाव जीतने के प्रति आत्मविश्वास की कमी- शरद पवार
पवार ने कहा, “भाजपा में आगामी चुनाव जीतने के प्रति आत्मविश्वास की कमी इस बात से देखी जा सकती है कि वह पार्टियों को तोड़ने और महत्वपूर्ण नेताओं को अपने खेमे में लाने की पूरी कोशिश कर रही है।” पवार ने कहा कि कुछ सर्वे से पता चला है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को वह सीटें नहीं मिलेंगी जिन पर उसकी नजर है। उन्होंने कहा, ”महाराष्ट्र में एक सर्वे कहता है कि भाजपा को 50 प्रतिशत सीटें भी नहीं मिलेंगी।”
1980 के चुनाव को याद करते हुए शरद पवार ने कहा, ‘1980 में उनकी पार्टी के 69 विधायक जीते थे। जब मैं विदेश दौरे से लौटा तो 6 को छोड़कर बाकी सभी विधायकों ने उनका साथ छोड़ दिया था।’ पांच साल बाद उन्हें छोड़ने वालों में से 95 फीसदी चुनाव हार गये। आगामी चुनावों में इसे दोहराया जाएगा।” चंडीगढ़ मेयर चुनाव का हवाला देते हुए एनसीपी प्रमुख ने कहा, “आज शासक सत्ता हासिल करने और विपक्ष को एक कोने में धकेलने के लिए किसी भी स्तर तक जा रहे हैं। चंडीगढ़ मेयर चुनाव इसका एक उदाहरण है।”
शरद पवार को मिला नया साथी
शरद पवार को परिवार में खेमेबंदी के बीच एक नया साथी मिला है। अजित पवार के भतीजे और उनके पोते युगेंद्र पवार ने कहा है कि मैं सीनियर पवार के साथ रहूंगा। युगेंद्र पवार की बात करें तो वह अजित पवार के बड़े भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं।
अजित पवार के भतीजे ने बुधवार को कहा कि मैं अपने चाचा के दावे का समर्थन नहीं करता। उन्होंने कहा, ‘मैं मानता हूं कि परिवार और राजनीति को मिलाना नहीं चाहिए। मैं निजी तौर पर यह नहीं मानता कि अजित पवार के परिवार को अलग-थलग किया जा रहा है। पवार कुनबे के सदस्य के तौर पर हम सभी लोग साथ और एकजुट हैं।’