सत्‍तारूढ़ भाजपा को महाराष्‍ट्र निकाय चुनावों में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा एक भी नगर परिषद और नगर पंचायत में जीत दर्ज नहीं कर पाई। कुल 331 सीटों में से कांग्रेस ने सबसे ज्‍यादा 104 सीटें जीती जबकि एनसीपी 78 सीटें जीतकर दूसरे पायदान पर रही। सत्‍ता में भागीदार शिवसेना को 57 सीटों पर जीत मिली जबकि भाजपा केवल 33 सीटें जीत पाई। वित्‍त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और गृह राज्‍य मंत्री राम शिंदे के चुनावी क्षेत्रों में कांग्रेस और एनसीपी को भारी बढ़त मिली।

महाराष्‍ट्र की 17 परिषदों में से सात कांग्रेस ने जीती। अशोक चव्‍हाण के गृह जिले नांदेड़ के दिंडोरी व हिमायतनगर, उस्‍मानाबाद के वाशी, नंदूरबार जिले के आक्राणी और चंद्रपुर जिले के जिवती और कोरपना में कांग्रेस को बहुमत मिला है। नाशिक के दिंडोरी में वह सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। ताला और पोलादपुर में शिवसेना को बहुमत मिला है। उसे वहां की 17-17 सीटों में से 10 और 13 पर जीत मिली।

वहीं बीएमसी के वार्ड 147 बोरला मध्‍य घाटला गांव की सीट पर शिवसेना उम्‍मीदवार अनिल रामचंद्र पाटणकर ने जीत दर्ज की। उन्‍होंने कांग्रेस के राजेन्‍द्र नगराले को 6627 वोट से हराया। पिछली बार पाटणकर ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी। नगरपरिषद और नगरपंचायत की 14 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को सबसे ज्‍यादा छह सीटें मिली। शिवसेना और एनसीपी को 2-2 सीटें हासिल हुई।