महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल हुई हैं। दरअसल बीजेपी सांसद कंगना रनौत के घर ‘राष्ट्र सेविका समिति’ की महिला शाखा का एक कार्यक्रम था और इसमें सुनेत्रा पवार भी शामिल हुई हैं। सुनेत्रा पवार की तस्वीर सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई।
RSS के कार्यक्रम में सुनेत्रा पवार
कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरों को भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया। इसी एक तस्वीर में सुनेत्रा पवार नजर आ रही हैं। वहीं एनसीपी शरद गुट के नेता और विधायक रोहित पवार ने इसे शर्मनाक बताया है। जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार से इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। अजित पवार ने कहा कि मुझे नहीं पता, मेरी पत्नी सुबह से शाम तक मिनट-टू-मिनट कहां-कहां जाती है।
रोहित पवार ने अजित गुट को घेरा
रोहित पवार ने कहा कि अजित पवार की पार्टी का दोहरा रवैया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार को आरएसएस से पूछना चाहिए कि जब ओबीसी आरक्षण दिया गया था, तब कमंडल यात्रा क्या थी? रोहित पवार ने कहा, “अलग-अलग कारणों से वह सत्ता में आए थे लेकिन वहां जाने के बाद उन्होंने उनके किसी भी विचार को स्वीकार नहीं किया होगा। इससे यह संदेश जा रहा है कि अजित पवार आरएसएस के विचार को स्वीकार कर रहे हैं। एक तरफ अजित पवार चव्हाण साहब, शिव-साहू-फूले अंबेडकर का नाम लेते हैं और दूसरी तरफ आप अपने प्रतिनिधि को आरएसएस की सभा में भेज रहे हैं। यह दोहरा मापदंड है।”
देवेंद्र फड़नवीस से राज ठाकरे ने की मुलाकात, अजित पवार बोले- इसे राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं
कंगना रनौत ने X पर एक पोस्ट में कहा, “आज मेरे आवास पर ‘राष्ट्र सेविका समिति’ महिला शाखा का आयोजन हुआ। हम सब मिलकर सनातन मूल्यों, हिन्दू संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना को और प्रखर बनाएंगे। हम सबका संकल्प है कि मानव सेवा, राष्ट्र निर्माण और सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। महिलाओं की जागरूकता और सहभागिता ही राष्ट्र को सशक्त बनाती है। जय हिंद!”