महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में 49 तलवारों की खरीद ने पुलिस के होश उड़ा दिए। कड़ी खोजबीन के बाद पुलिस ने 49 तलवार खरीदने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया। जब पुलिस ने आरोपी से तलवार खरीदने की वजह पूछी तो उसने कहा कि इन तलवारों को किराए पर देने के लिए इसे मंगवाया गया है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच अलग-अलग एंगल से करने में जुटी हुई है।

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार औरंगाबाद पुलिस को एक व्यक्ति के द्वारा 49 तलवार खरीदने की सूचना मिली। ये तलवार एक कुरियर से मंगाए गए थे। पुलिस ने प्राप्त जानकारी के आधार पर तलवार खरीदने वाले शख्स की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शनिवार रात को ही आरोपी को पकड़ लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह किराए पर तलवार देता है इसलिए उसने इसे मंगवाया है। हालांकि पुलिस ने सभी हथियारों को कब्जे में ले लिया है और मामले की ठीक ढंग से जांच करने में जुटी है।

औरंगाबाद के डीसीपी सर्किल-2 ने जानकारी देते हुए कहा कि हमें सूचना मिली की एक व्यक्ति ने शहर में कूरियर कंपनी के माध्यम से तलवार ऑर्डर किया है। आरोपी को हमने गिरफ्तार किया है। कुल 49 घातक हथियार बरामद किए गए हैं और जांच जारी है।

दिल्ली पुलिस के नए प्रमुख बालाजी श्रीवास्तव ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, लाल किले और गाजीपुर बॉर्डर का किया निरीक्षण

दिल्ली पुलिस के नवनियुक्त आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव ने देर रात लाल किले और गाजीपुर बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस मौजूदगी का आकलन किया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रमुख ने शनिवार देर रात निरीक्षण के दौरान चौकियों पर मौजूद पुलिसकर्मियों, गश्ती दल के सदस्यों और पुलिस थाने में तैनात कर्मियों से संवाद भी किया। 

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक श्रीवास्तव ने निरीक्षण के दौरान रात में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी का जायजा लिया। बयान के मुताबिक निरीक्षण के दौरान श्रीवास्तव आरके पुरम, साउथ कैम्पस और दरियागंज थाने गए। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी संवाद किया और उन्हें हाल में लांच एकीकृत शिकायत निगरानी प्रणाली (आईसीएमएस) की जानकारी दी और बताया कि थाने गए बिना दिल्ली पुलिस की वेबसाइट से कैसे शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। (भाषा इनपुट्स के साथ)