महाराष्ट्र में ऐतिहासिक नतीजों के बाद भी मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति में कशमकश जारी है। दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के घर हुई बैठक के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई पहुंचे। यहां उनका देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ बैठक होनी थी। महायुति की आज होने वाली बैठक से पहले की एकनाथ शिंदे अपने गांव सतारा जिले में रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वह शनिवार को मुंबई वापस आ सकते हैं। इस कारण मुंबई में आज होने वाली महायुति की बैठक टाल दी गई है।

देर रात अमित शाह के घर हुई थी बैठक

बता दें कि देर रात दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग बात की। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे थे। सूत्रों का कहना था कि इस बैठक में सीएम पर को लेकर सहमति बन गई थी। सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी का ही मुख्यमंत्री होगा जबकि शिवसेना और एनसीपी से डिप्टी सीएम होगा। वहीं दूसरे डिप्टी सीएम अजित पवार तय माने जा रहे हैं। पहले शिंदे उप मुख्यमंत्री पद के लिए तैयार नहीं थे लेकिन गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद तैयार हो गए। बैठक के बाद एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार तीनों देर रात ही मुंबई लौट गए।

मंत्री पद को लेकर भी बनी सहमति?

दिल्ली में हुई बैठक में मंत्री पद को लेकर भी चर्चा हुई। इंडियन एक्सप्रेस के खास सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही होंगे। वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम बनेंगे। इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के अनुसार शिवसेना को करीब 12 मंत्री पद मिल सकते हैं और इसमें कुछ प्रमुख विभाग भी शामिल हैं। एनसीपी को 10 मंत्री पद मिल सकते हैं।

50 साल से कम उम्र के विधायकों को मौका देगी बीजेपी

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी 50 साल से कम उम्र के विधायकों को मंत्री पद के लिए प्राथमिकता देना चाहती है। इसका मकसद युवाओं को पार्टी की ओर आकर्षित करने का है। पार्टी का मानना है कि इससे युवाओं को संगठन से जोड़ा जा सकेगा। बीजेपी गृह और वित्त विभाग अपने पास रखना चाहेगी। जबकि कुछ प्रमुख विभाग सहयोगियों को भी दिए जाएंगे। हालांकि विभागों को लेकर तीनों ही दलों में चर्चा जारी है। आगे पढ़ें महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर हो रही देरी पर क्या बोले संजय राउत