महाराष्ट्र में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा बयान दिया है। रामदास अठावले के बयान से ऐसा लग रहा है कि महाराष्ट्र में एनडीए की सीटों की संख्या में कमी आएगी। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रामदास अठावले ने कहा कि मुझे लगता है महाराष्ट्र में लड़ाई कांटे की है लेकिन फिर भी एनडीए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

महाराष्ट्र में हम 35-40 सीटें जीतेंगे- केंद्रीय मंत्री

रामदास अठावले ने कहा कि विपक्ष की ओर से शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस एक हो गई है, लेकिन उसके बावजूद हम महाराष्ट्र 35 से 40 सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि आज जो उद्धव ठाकरे का हाल है वह इसलिए क्योंकि उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन नहीं किया। अगर उन्होंने किया होता तो ऐसी घटना नहीं होती।

2019 में एनडीए को मिली थीं 41 सीटें

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने महाराष्ट्र की 48 में 41 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि 5 सीटों पर यूपीए गठबंधन ने जीत हासिल की थी। वहीं एआईएमआईएम 1 और निर्दलीय उम्मीदवार नवनीत राणा ने एक सीट पर जीत हासिल की थी। 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना ने साथ चुनाव लड़ा था। तब शिवसेना टूटी भी नहीं थी।

2019 के बाद हुआ बदलाव

2019 के लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में काफी परिवर्तन हुआ है। शिवसेना दो धड़ों में बंट गई है। एकनाथ शिंदे विधायकों को लेकर शिवसेना से अलग हो गए हैं। वहीं उद्धव ठाकरे कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) के साथ हैं।

सिर्फ शिवसेना ही नहीं बल्कि एनसीपी में भी टूट हुई है। अजित पवार भी विधायकों के साथ एनसीपी तोड़कर अलग हो गए हैं और असली एनसीपी उनकी हो गई है। अब शिंदे सेना और अजित पवार की एनसीपी एनडीए का हिस्सा है और महाराष्ट्र सरकार में भी साथ है।

महाराष्ट्र के नतीजों पर पूरे देश की नजर है क्योंकि महाराष्ट्र को लेकर इंडिया गठबंधन काफी कॉन्फिडेंट है कि उसे अधिक से अधिक संख्या में सीटें मिलेगी। वहीं बीजेपी को लगता है कि शिंदे और अजित पवार के आने के बाद वह मजबूत हो गई है।