महाराष्ट्र की सियासत में सोमवार (11 नवंबर) की सुबह शुरुआत जबर्दस्त उठापटक के साथ हुई। एक तरफ एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) की शर्त पर शिवसेना ने एनडीए का दामन छोड़ दिया। मोदी के मंत्रिमंडल (Modi Government Ministers) में शामिल शिवसेना नेता अरविंद सावंत (Arvind Sawant) ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। लेकिन एनसीपी-कांग्रेस के बड़े नेताओं के कुछ बयानों ने नए सिरे से सुगबुगाहट तेज कर दी है।

…इन बयानों से तेज हुई हलचलः कांग्रेस-एनसीपी संग गठबंधन में सरकार बनाने की उम्मीद में एनडीए छोड़ने वाली शिवसेना को इन बयानों से झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) के करीबी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल (Ahmed Patel) ने पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले कहा, ‘अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।’ इधर एनसीपी के दिग्गज और पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने भी कहा कि सरकार गठन को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Hindi News Today, 11 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

खड़गे बोले- हमारे पास विपक्ष में बैठने का जनादेशः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र कांग्रेस के 44 में से 7 विधायक शिवसेना संग सरकार बनाने के पक्ष में नहीं हैं। हालांकि पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हाईकमान ही फैसला करेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनता ने हमें विपक्ष में रहने का फैसला दिया है और यही मौजूदा स्थिति है।

शरद पवार ने दिया था यह बयानः कांग्रेस और एनसीपी दोनों ही फिलहाल अपने विधायकों से मंथन कर रही है। दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक भी चल रही है। इससे पहले शरद पवार भी कह चुके हैं कि अरविंद सावंत के इस्तीफे को लेकर उनकी शिवसेना से कोई बात नहीं हुई है और वे अपनी सहयोगी कांग्रेस पार्टी से मंथन के बाद ही कोई फैसला लेंगे।