महाराष्ट्र के उल्हासनगर में बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिंदे गुट के कल्याण प्रभारी महेश गायकवाड़ पर पुलिस स्टेशन में ही फायरिंग कर दी। इस घटना ने महाराष्ट्र की सियासत में एक नया उबाल ला दिया है। दोनों सत्ताधारी दल के नेताओं के बीच जमीन से जुड़ा निजी विवाद इतना बढ़ गया है कि फायरिंग तक की नौबत आ गई है। इस मुद्दे पर अब विपक्षी दल डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस पर भड़क उठा है। एनसीपी से लेकर कांग्रेस और आप तक उनका इस्तीफा मांग रहे हैं।

आम आदमी पार्टी से लेकर कांग्रेस और आप ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि अगर अभी पुलिस स्टेशन के बाहर फायरिंग हो गई है, तो इसका मतलब साफ है कि लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा गंभीर है। इसके चलते महराष्ट्र की स्थिति खराब है। विपक्ष का कहना है कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

बता दें कि हिल लाइन पुलिस स्टेशन के अंदर बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिंदे गुटे के नेता पर फायरिंग कर दी थी। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच जमीन से संबंधित विवाद था। वहीं इस मुद्दे पर एनसीपी चीफ शरद पवार की बेटी और बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने भी एनडीए सरकार को घेर लिया है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के दो नेताओं के बीच फायरिंग की इस घटना से ज्यादा बुरा क्या हो सकता है। देवेंद्र फडणवीस गृह विभाग देख रहे हैं, और इसके चलते उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

सुप्रिया सुले ने मांगा इस्तीफा

इस मुद्दे पर आए संजय राउत के बयान को लेकर सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि संजय राउत जो कहते हैं, वह लोगों को पसंद नहीं आता है, लेकिन वह अब बार-बार सच हो रहा है। सत्ताधारियों के बीच गैंगवार अब कैबिनेट से लेकर सड़क तक पहुंच गया है। सुप्रिया सुले ने मांग की है कि गृहमंत्री होने के नाते जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।

सुप्रिया सुले ने कहा है कि शासक सत्ता का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने पूछा कि अगर पुलिस सामने हैं तो फिर नेताओं की हिम्मत कैसे हुई गोली चलाने की? वहीं इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि शिंदे सेना और बीजेपी के बीच सत्ता में अधिकारों को लेकर टकराव जारी है। यह फायरिंग उदाहरण है कि महाराष्ट्र की सरकार में नेताओं के बीच क्या विवाद चल रहा है। कांग्रेस ने भी देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा मांगा है।

आप ने भी उठाए सवाल

इसके अलावा आम आदमी पार्टी की पुणे इकाई के नेता मुकुंद किरदत ने भी महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा मांग लिया है। आप नेता ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के गृह मंत्रालय संभालने के बाद से कानून व्यवस्था खराब होने लगी थी और अब स्थिति कंट्रोल से बाहर हो गई है। राज्य में गणपत गायकवाड़ द्वारा फायरिंग की घटना एक बड़ा सियासी मुद्दा बन गई है, जो कि सत्ताधारी दलों के लिए लगातार मुश्किलें बढ़ा रही है.