महाराष्ट्र में राजनीतिक उलटफेर और हाई वोल्टेज “ड्रामा” के बीच एक विधायक के गायब होने की खबर आ गई। शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने अपने दो एमएलए के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। इससे राज्य में सभी दल अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए परेशान हो गए हैं। विधान सभा चुनाव के बाद से ही वहां सरकार बनाने को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच कई बार दलों के टूटने और विधायकों के दूसरे दलों के नेताओं के संपर्क में होने की चर्चाएं थीं। इस बीच एनसीपी के एक और विधायक के गायब होने की चर्चा है।
शनिवार सुबह राजभवन गए थे : शाहपुर (Shahapur) के एनसीपी विधायक दौलत दरोडा शनिवार सुबह दक्षिण मुंबई में राजभवन पहुंचने के बाद गायब हो गए। राजभवन में शनिवार की सुबह ही देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। अचानक बदले इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद से सभी दलों में बेचैनी बढ़ गई। माना जा रहा था कि वह अजित पवार के संपर्क में हैं। हालांकि उनके बेटे ने शरद पवार के साथ होने की बात कही है।
Hindi News Today, 24 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
ठाणे से मुंबई पहुंचने के बाद से हैं गायब : पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनसीपी के विधायक दौलत दरोडा अपने बेटे करण के साथ शुक्रवार रात ठाणे में अपने निर्वाचन क्षेत्र से निकले थे और मुंबई पहुंचने के बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। इसको लेकर पूर्व विधायक पांडुरंग बरोड़ा शाहपुर थाना पहुंचे और दरोडा के लापता होने के बारे में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आशंका जताई कि वह खुद गायब नहीं हैं, उनका गायब किया गया है।
बेटे ने कहा कि पिता शरद पवार के साथ रहें : इस बीच दरोडा के बेटे करण ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पिता से शनिवार सुबह से ही उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है। बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर करण ने कहा कि वह चाहता है कि उसके पिता एनसीपी चीफ शरद पवार के साथ रहें। दूसरी एनसीपी के ही विधायक नितिन पवार भी गायब हैं। उनके बारे में भी अभी तक कोई खबर नहीं मिली है। उनके बेटे ने कहा कि शनिवार की सुबह से वे घर से निकले थे, फिर नहीं लौटे।

