Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और फ्लोर टेस्ट की चुनौती से जूझ रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश का एक मंदिर खासा सुर्खियों में है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फडणवीस रात के अंधेरे में इस मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा भी करवाई। यह मंदिर मध्य प्रदेश के आगर जिले में स्थित है। इससे पहले यहां पूजा करवाने वालों में अमित शाह (Amit Shah) के बेटे जय, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani), अमर सिंह (Amar Singh) और जया प्रदा (Jaya Prada) भी शामिल हैं।
तंत्र-मंत्र के लिए प्रसिद्ध है यह मंदिरः मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह तस्वीर आगर जिले के नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध बगलामुखी मंदिर की है। यह मंदिर तंत्र-मंत्र के जाना जाता है। हालांकि यह पूजा कब करवाई यह स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन उनके साथ कुछ पुजारी भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं यहां की शत्रु दोष दूर करने वाली पूजा की खासी मान्यता है। जिन पंडितों ने पूजा करवाई उनके नाम भी सामने आए हैं। पूजा के बाद फडणवीस को मां बगलामुखी की एक तस्वीर भी दी गई।
Hindi News Today, 24 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
यहां आने वालों में कई दिग्गज शामिलः दावा किया जाता है कि मां बगलामुखी की चमत्कारिक पूजा-अर्चना कई हस्तियों के लिए टर्निंग पॉइंट बनी है। यहां आने वालों में कई दिग्गज सियासी, फिल्मी और कारोबारी हस्तियां शामिल हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में एक ही रात में पांसा पलट गया और शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की जगह बीजेपी ने सरकार बना ली। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और एनसीपी ने अजीत पवार डिप्टी सीएम बन गए। अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है। गवर्नर ने बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर तक का वक्त दिया है, लेकिन विपक्षी दलों की मांग है कि 24 घंटों में बहुमत साबित करने को कहा जाए।