Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र में एक तरफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस (Shiv Sena, NCP, Congress) मुंबई के होटल (Hotel in Mumbai) में 162 विधायकों की परेड करने का दावा कर रही है, दूसरी तरफ बीजेपी भी अपने रुख पर कायम है। बीजेपी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जब भी आदेश देगा वो सदन में बहुमत साबित कर देगी। नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक सीनियर बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी कर्नाटक से सबक सीख चुकी है और संख्याबल पर आश्वस्त हुए बिना बहुमत का दावा नहीं करेगी।

कर्नाटक में फेल हो गई थी बीजेपीः कर्नाटक में इसी तरह के हालात में मई 2018 में बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी लेकिन बहुमत से दूर रह गई थी। वहां गवर्नर वजूभाई वाला ने येदियुरप्पा को 15 दिनों का समय दिया था लेकिन इस फैसले को कांग्रेस-जेडीएस ने मिलकर चुनौती दी थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बीजेपी सरकार से तत्काल कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने को कहा था। इसमें बीजेपी फेल हो गई थी।

26/11 Mumbai Attack Anniversary LIVE Updates

हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर बरसे बीजेपी के दिग्गजः एनसीपी खेमे की तरफ इशारा करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ‘मुंबई में सियासी नाटक खत्म होने दीजिए। जब सदन में बात होगी तब बीजेपी साबित कर देगी।’ सोमवार (25 नवंबर) को संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित की गई। कांग्रेस के नेतृत्व में इस हंगामे में सभी विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया। कांग्रेस-एनसीपी की तरफ से लगाए गए हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर बीजेपी के सीनियर नेताओं ने कड़ा प्रहार किया।

Hindi News Today, 26 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

‘हॉर्स ट्रेडिंग की बात करने वाले पूरा अस्तबल उठा गए’: एक सीनियर बीजेपी नेता ने कहा कि असल में लोकतंत्र की हत्या तब हुई थी जब एनसीपी-कांग्रेस संग मिल शिवसेना ने सरकार बनाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा, ‘वे किस हॉर्स ट्रेडिंग की बात कर रहे हैं? वो तो सारा अस्तबल ही उठा ले गए। जब महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने तीनों दलों के गठबंधन को सरकार बनाने का न्योता दिया था, तब वो फेल हो गए और मुख्यमंत्री का नाम तक नहीं बता पाए।’