Maharashtra Vidhan Sabha Election/Chunav Results 2019: महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) को करार झटका लगा है। रुझानों के मुताबिक एमएनएस को एक सीट पर जीत मिलने के आसार है जबकि पार्टी ने 110 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले राज ठाकरे जनता को अपने पाले में करने में नाकाम दिख रहे हैं। 2009 के विधानसभा चुनाव में एमएनएस ने 13 सीटें जीती थीं वहीं 2014 के चुनाव में एक। एमएनएस ने इन चुनावों में 104 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।
यहां देखें LIVE नतीजे – हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019
राज ठाकरे ने 2006 में शिवसेना से अलग होकर एमएनएस का निर्माण किया था। शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था उसके बाद से ही राज ठाकरे ने अपनी राहें अलग कर ली थीं।
इस साल हुए लोकसभा चुनाव में एमएनएस ने अपना एक भी उम्मीदवार नहीं उतारा था। हालांकि चुनाव के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ प्रचार किया था। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने बयानों की वीडियो क्लिप के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं। इस साल जुलाई में दिल्ली आकर उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की थी को महाराष्ट्र के चुनाव बैलेट पेपर से करवाए जाए। इस दौरान उन्होंने यूपीए चेयरपर्सन और क्रांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी ईवीएम के मुद्दे पर चर्चा की थी।
लोकसभा चुनाव के दौरान एमएनएस प्रमुख ने जिस आक्रमकता के साथ बीजेपी के खिलाफ प्रचार किया था वह विधानसभा चुनाव के दौरान नहीं दिखाई दिया। यही वजह रही कि पार्टी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करती नजर नहीं आई।