Kirit Somaiya Viral Video Controversy: बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा है। इस वीडियो के चलते महाराष्ट्र विधान परिषद में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी नेता अंबादास दानवे और शिवसेना (ठाकरे गुट) के विधायक अनिल परब ने मामले की जांच की मांग की है। जिसके बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सदन को आश्वासन देते हुए कहा कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी। अगर विपक्षी दलों की ओर से इसे लेकर कोई शिकायत है तो इसकी भी जांच की जाएगी। मामले को दबाया या छिपाया नहीं जाएगा।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘कई बार रात में ऐसी घटनाएं घटती हैं कि व्यक्ति का पूरा राजनीतिक करियर चौपट हो जाता है। हालांकि, अगर इस मामले में कोई शिकायत आती है तो हम उसकी जांच करेंगे। पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी। साथ ही किसी की भावना आहत नहीं होगी। फडणवीस ने कहा कि महिला की पहचान जांच के लिए पुलिस को दी जाएगी। पुलिस कानून के दायरे में रहकर महिला की पहचान करेगी। उन्होंने कहा कि हम महिला की पहचान जारी नहीं कर रहे हैं। इसलिए इसकी घोषणा करने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी मामले को छिपाया या दबाया नहीं जाएगा। पूरे मामले की जांच कराने को लेकर खुद किरीट सोमैया ने पत्र लिखा है।’
किरीट सोमैया ने देवेंद्र फडणवीस को लिखी चिट्ठी में क्या कहा?
किरीट सोमैया ने वायरल वीडियो के पीछे राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर वीडियो की जांच की मांग की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देवेंद्र जी, आज शाम एक मराठी समाचार चैनल पर मेरी एक वीडियो क्लिप दिखाई गई। इस मौके पर कई लोगों ने मुझ पर कई आरोप-प्रत्यारोप लगाए। यह भी कहा जाता है कि ऐसे कई वीडियो क्लिप उपलब्ध हैं।’
सोमैया ने आगे लिखा, ‘ये भी कहा जा रहा है कि ऐसे कई और वीडियो क्लिप भी मौजूद हैं और मेरे खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं। मैंने कभी किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया। मैं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अनुरोध करता कि ऐसे आरोपों की जांच की जाए और वीडियो की प्रामाणिकता को सत्यापित किया जाए।’
किरीट सोमैया का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर निशाना है। कांग्रेस और उद्धव गुट ने कहा कि सोमैया अब बेनकाब हो गए हैं। वहीं सामना ने भी अपने संपादकीय में सोमैया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानिए ‘सामना’ ने क्या लिखा?
शिवसेना (यूबीटी) ने पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखा, ‘सोमैया अब बेनकाब हो गए हैं। उनकी ब्लैकमेलिंग रणनीति अब खुलकर सामने आ गई है। सामना ने बीजेपी नेता पर भ्रष्टाचार के झूठे और निराधार आरोप लगाकर कई नेताओं को बदनाम करने और उनकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया। सामना में कहा गया कि सोमैया के सेक्स स्कैंडल के लगभग 35 वीडियो क्लिप वायरल हो गए हैं। इस स्कैंडल से महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में परमाणु बम फूट गया है।
कांग्रेस और उद्धव गुट ने क्या कहा?
विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे (उद्धव गुट) ने कहा, ‘मुझे किरीट सोमैया के संबंध में कई शिकायतें मिली हैं। हम इस विषय को सही मंच पर उठाने जा रहे हैं। मेरे लिए, शिकायत करने वाली महिलाओं की सुरक्षा महत्वपूर्ण है।’ कांग्रेस की यशोमति ठाकुर ने कहा कि बीजेपी हमेशा नैतिकता की बात करती है। अब उसे किरीट सोमैया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। नैतिकता की बात करने वाले बीजेपी नेताओं को किरीट सोमैया को पार्टी से निकालने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का साहस दिखाना चाहिए।