Congress, Sanjay Raut, Indira Gandhi: शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut ) द्वारा पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) पर दिए बयान के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। एक के बाद एक कांग्रेस नेताओ ने राउत के बयान पर तीखा हमला किया। इस क्रम में महाराष्ट्र (Maharashtra) कांग्रेस के नेता और उद्धव सरकार में मंत्री नितिन राउत ने कहा कि हम बीजेपी (BJP) की तरह सरकार में रहते हुए संजय राउत की इस तरह की बयानबाजी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं।

राउत पर कांग्रेस का हमला: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नितिन राउत ने कहा कि इंदिरा गांधी हमारी नेता और आदर्श थी। संजय राउत बीजेपी के खिलाफ तब भी टिप्पणी करते थे, जब वे सरकार का हिस्सा थे, लेकिन अगर उन्हें लगता है कि हम उनकी तरह सुनते रहेंगे, तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने साधा निशाना: कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ‘‘ उन्होंने (संजय राउत) किस संदर्भ में बयान दिया मुझे नहीं पता। उन्होंने बयान वापस लिया तो इस पर ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहूंगा।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘वह चाहते थे कि उनके भाई साहब को मंत्री बनाया जाए। चर्चा है कि वह नाराज हैं।’’ चव्हाण ने कहा, ‘‘वह हमेशा से स्पष्ट वक्ता रहे हैं। उनके पास (दावों का) ठोस सबूत नहीं होगा। उस वक्त कही सुनी-बातें होती थीं। जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड था तो उस वक्त ऐसी चर्चा होती है। यह सब अफवाहें हैं।’’

क्या है विवाद: गौरतलब है कि राज्यसभा सदस्य राउत ने बुधवार को पुणे में लोकमत मीडिया समूह के एक समारोह में साक्षात्कार के दौरान दावा किया था कि ‘‘इंदिरा गांधी करीम लाला से पायधोनी (दक्षिण मुम्बई में) मुलाकात करती थीं।’’ राउत ने गुरूवार को अपनी टिप्पणी वापस लेते हुए कहा, ‘‘अगर किसी को लगता है कि मेरे बयान से इंदिरा गांधी की छवि खराब हुई है या किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं इसे वापस लेता हूं।’’