Maharashtra CM: महाराष्ट्र की राजनीति के लिहाज से आज का दिन अहम है क्योंकि प्रचंड बहुमत हासिल करने वाला महायुति गठबंधन आज अपने सीएम के नाम का ऐलान कर सकता है। 23 नवंबर को आए चुनाव नतीजों के बाद से अभी तक इस मुद्दे पर सस्पेंस बरकरार हैं, हालांकि यह स्पष्ट है कि सीएम बीजेपी की तरफ से ही होगा, जिसके संकेत कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे भी दे चुके हैं। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि महाराष्ट्र के सीएम की कुर्सी पर एक बार फिर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ही बैठ सकते हैं।
सीएम को लेकर सस्पेंस और एकनाथ शिंदे की नाराजगी के दावों के बीच मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच मुलाकात हुई थी, यह मीटिंग मुंबई में कार्यवाहक सीएम के घर पर हुई थी। नई सरकार के गठन को लेकर पिछले लगभग 10 दिन से जारी गतिरोध के बीच यह दोनों ही नेताओं की पहली अहम मुलाकात थी। अनुमान है कि इस बैठक के बाद दोनों ही नेताओं के बीच टकराव कुछ कम हुआ है।
एकनाथ शिंदे की खराब थी तबीयत
सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद से ही एकनाथ शिंदे की तबीयत खराब हो गई थी। वह दो दिन के लिए अपने गांव सतारा भी गए थे। मंगलवार को जांच के लिए वह एक निजी अस्पताल भी पहुंची थे। शिदें के अस्पताल से लौटने के देवेंद्र फडणवीस उनके घर पहुंचे थे और उन्होंने शिंदे से मुलाकात की थी।
अब हिंदुत्व के ट्रैक पर लौटने को तैयार उद्धव ठाकरे
शिंदे की नाराजगी की चल रही थी खबरें
कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे जब इस्तीफे के बाद सतारा गए थे तो यह भी कहा गया था कि वह राज्य सरकार के गठन को लेकर नाखुश हैं, क्योंकि उन्हें सीएम पद छोड़ना पड़ेगा। इसको लेकर शिवसेना और बीजेपी के नेताओं ने कहा कि ये नाराजगी की खबरें बेबुनियाद हैं। महायुति के नेताओं का कहना था कि वे तबीयत खऱाब होने के चलते सतारा गए थे।
5 दिसंबर को होना है शपथग्रहण
बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने 1 दिसंबर को ही यह ऐलान कर दिया था कि महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथग्रहण 5 दिसंबर को होगा, जिसमें पीएम मोदी से लेकर एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। अब यह देखना होगा कि आज बीजेपी और महायुति सीएम पद के लिए किस नेता के नाम पर मुहर लगाते हैं, हालांकि सबसे आगे देवेंद्र फडणवीस ही बताए जा रहे हैं। महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।