Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस लिस्ट में 25 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पहली लिस्ट में 99, दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने इसके साथ ही नांदेड़ सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए संतुक मारोतराव हंबर्डे को टिकट दिया है।

बता दें कि महायुति गठबंधन ने कुल मिलाकर अब तक 288 सीटों में से 260 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। हालांकि अब यह देखना होगा कि अगली 28 सीटों पर महायुति में कौन सी पार्टी ज्यादा सीटें अपने पास रखती है।

आज की बड़ी खबरें

फडणवीस के PA को भी मिला टिकट

तीसरी लिस्ट की बात करें तो महाराष्ट्र की नागपुर-पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी ने सुधाकर कोहले और नागपुर-उत्तर सीट से मिलिंद पांडुरंग माने को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बोरीवली से मौजूदा विधायक सुनील राणे की जगह संजय उपाध्याय को टिकट दिया गया है। पार्टी ने मुर्तिजापुर से हरीश मारोतिअप्पा पिंपले, कारंजा से सई प्रकाश डहाके, तेओसा से राजेश श्रीराम वानखेड़े और मोर्शी से उमेश यावलकर, अरवी विधानसभा सीट से पार्टी ने सुमित किशोर वानखेड़े को टिकट मिला है।

कटोल से चरणसिंह ठाकुर, सवानेर से आशीष देशमुख, नागपुर मध्य से प्रवीण दटके को चुनावी मैदान में उतारा है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि सुमित वानखेड़े डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के पीए यानी निजी सहायक हैं।

बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

अब तक किसने कितने प्रत्याशी उतारे?

गौरतलब है कि महायुति गठबंधन के तहत बीजेपी के 146 उम्मीदवारों को ऐलान हो चुका है। इसके अलावा शिवसेना ने अब तक 65 और एनसीपी ने 49 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

बात विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी की करें तो उसकी तरफ से अभी तक 259 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और 29 सीटों पर अभी प्रत्याशी उतारे जाने बाकी हैं। एमवीए में ​​शिवसेना यूबीटी ने 84, कांग्रेस ने 99 और एनसीपीएसपी ने 76 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

बीजेपी प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट

Y

क्रमविधानसभाउम्मीदवार
1मुर्तिजापुरहरीश मारोतिअरप्पा पिंपले
2कारंजासई प्रकाश डहाके
3तेओसाराजेश श्रीराम वानखड़े
4मोर्शीउमेश आत्मारामजी यावलकर
5आर्वीसुमित किशोर वानखेड़े
6कटोलचरणसिंग बाबूलालजी ठाकुर
7सावनेरडॉ. आशीष रंजीत देशमुख
8नागपुर सेंट्रलप्रवीण प्रभाकरराव दटके
9नागपुर पश्चिमसुधाकर विट्ठलराव कोहले
10नागपुर उत्तरडॉ. मिलिंद पांडुरंग माने
11साकोलीअविनाश आनंदराव ब्राह्मणकर
12चंद्रपुरकिशोर गजाननराव जोरगेवार
13आर्णीराजू नारायण तोडसाम
14उमरखेड़किशन मारुति वानखेड़े
15देगलुरजितेश रावसाहेब अंतापूरकर
16दहानूविनोद सुरेश मेढ़ा
17वसईस्नेहा प्रेमनाथ दुबे
18बोरीवलीसजंय उपाध्याय
19वर्सोवाभारती हेमंत लव्हेकर
20घाटकोपर ईस्टपराग किशोरचंद शाह
21आष्टीसुरेश रामचंद्र धस
22लातूर शहरअर्चना शैलेश पाटिल चाकुरकर
23मालशिरसराम विट्ठल सतपुते
24कराड़ उत्तरमनोज भीमराव घोरपड़े
25पलुस – कड़ेगांवसंग्राम संपतराव देशमुख

<