Maharashtra Chunav 2024: भारत वो देश है, जहां आधे घंटे लेट होना साधारण बात हैं। वीवीआई से लेकर अधिकारी तक लेट आने को लेकर हर दिन कोई न कोई चर्चा में रहता है लेकिन महाराष्ट्र के एक नेता महज दो मिनट की देरी बड़ी भारी पड़ी है। इस देरी के चलते वे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन तक नहीं कर पाए। ये नेता कोई और नहीं बल्कि पूर्व मंत्री अनीस अहमद हैं।
दरअसल, नागपुर की मध्य विधानसभा सीट से प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी ने अनीस अहमद को प्रत्याशी बनाया था लेकिन महज दो मिनट की देरी के चलते अपना नामांकन ही नहीं कर पाए। बता दें कि वे पहले कांग्रेस की तरफ से टिकट के दावेदार माने जा रहे थे लेकिन जब कांग्रेस से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने पार्टी ही छोड़ दी।
आज की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए फोटों पर क्लिक करें…
ॉ
e
क्यों नहीं कर पाए नामांकन
कांग्रेस से टिकट न मिलने की स्थिति में अनीस अहमद ने वंचित बहुजन अघाड़ी जॉइन कर ली। वीबीए ने उन्हें टिकट भी दे दिया था लेकिन अनीस अहमद की शायद किस्मत ही खराब थीं। वह आखिरी दिन नामांकन के लिए पहुंचे थे।ॉ
अजित पवार ने किया बीजेपी के साथ खेला
उन्होंने हर एक औपचारिकता, प्रक्रिया पूरी की लेकिन फिर भी वे निर्वाचन पत्र नहीं दाखिल कर पाए। उन्हें पहुंचते हुए तीन बजकर एक मिनट हो चुका था। नतीजा ये कि वे अपना नामांकन करने से वंचित रह गए।
बद हो गया नामांकन हॉल का दरवाजा
देरी का हवाला देकर निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन हॉल का रूम बंद करा दिया। ऐसे में अनीस अहमद नामांकन ही नही कर पाए। पूर्व मंत्री ने इस पूरे प्रकरण के लिए प्रशासन को निशाने पर लिया और कहा कि वे तीन बजने के पहले अंदर जा चुके थे। इसके बावजूद उन्हें नामांकन नहीं करने दिया गया।
अनीस अहमद ने यह भी कहा कि उनके आदमी भी अंदर थे, उसे टोकन नंबर 8 दिया गया। उन्होंने कहा है कि वे रूम में बैठे थे। इसके बावजूद उन्हें नहीं जाने दिया गया। उनका कहना है कि मुझे जाने ही नहीं दिया गया है। इसको लेकर अनीस अहमद ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।