शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) महाराष्ट्र में आगामी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) समेत नगर निकाय चुनावों के लिए जल्द गठबंधन की घोषणा कर सकते हैं। मुंबई को छोड़कर सभी निकायों के लिए सीट बंटवारा लगभग पूरा हो चुका है। सूत्रों के अनुसार आने वाले हफ्ते में गठबंधन की घोषणा हो सकती है। दोनों दलों के नेताओं ने यह बात कही। महाराष्ट्र में 29 नगर निकायों के लिए चुनाव 15 जनवरी को होगा और मतों की गिनती अगले दिन होगी।
किन इलाकों में होगा गठबंधन?
शिवसेना (यूबीटी) और मनसे मुंबई, ठाणे, मीरा-भायंदर, कल्याण-डोम्बिवली, पिंपरी-चिंचवड, पुणे और नासिक सहित अन्य नगर निकायों के चुनावों के लिए गठबंधन करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख हैं, जबकि उनके चचेरे भाई राज ठाकरे मनसे के अध्यक्ष हैं। मनसे के एक नेता ने कहा, “मुंबई को छोड़कर सभी नगर निकायों के लिए बातचीत पूरी हो चुकी है। मुख्य मुद्दा मराठी बहुल क्षेत्रों में हमारी मांग वाली सीटों को लेकर है। शिवसेना (उबाठा) अभी तक इस पर सहमत नहीं हुई है, जिसके कारण सीट बंटवारे में देरी हो रही है। लेकिन अगले सप्ताह (23 दिसंबर से 30 दिसंबर) से नामांकन दाखिल करने की तारीख शुरू होने के कारण बातचीत जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए।”
मनसे नेता और पूर्व विधायक नितिन सरदेसाई ने पत्रकारों से कहा, “यह कहना उचित होगा कि बातचीत अंतिम चरण में है, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि इसकी आधिकारिक घोषणा कब होगी। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि सभी पक्ष बातचीत को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं और इस दिशा में काम कर रहे हैं।”
अमित शाह से NCP नेताओं की मुलाकात, शरद पवार की पार्टी के साथ हाथ मिलाने की अटकलों को किया खारिज
शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल परब ने राज ठाकरे से मुलाकात कर सीट बंटवारे पर चर्चा की। इस संबंध में शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता ने कहा कि बातचीत अंतिम चरण में है और सीट बंटवारे के समझौते में कोई बाधा नहीं है। उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि दोनों भाई सोमवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में या प्रेसवार्ता के माध्यम से दोनों दलों के बीच गठबंधन की आधिकारिक घोषणा करेंगे, जिससे नगर निकाय चुनावों का माहौल तय होगा।”
पढ़ें मराठवाड़ा में इस साल अब तक 899 किसान कर चुके हैं आत्महत्या
