Mahrashtra Government Formation: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस (Shiv Sena, NCP, Congress) की मशक्कत के बीच अब बीजेपी की तरफ से भी बयानबाजी तेज हो गई है। अब तक ‘वेट एंड वॉच’ की रणनीति अपना रही बीजेपी ने अचानक गियर बदल दिया है। महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के एक बयान से सरगर्मियां फिर तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने दावा किया है, ‘सरकार बीजेपी की ही बनेगी।’
‘देवेंद्र फड़णवीस ने दिया भरोसा’: पाटिल ने कहा, ‘हमारे पास सबसे अधिक विधायक है। 119 विधायकों के साथ राज्य में भारतीय जनता पार्टी ही सरकार बनाएगी। देवेंद्र फड़णवीस ने पार्टी नेताओं के समक्ष ऐसा भरोसा जाहिर किया है। हम राज्य में स्थिर सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी के बिना सरकार बन ही नहीं सकती।’ बता दें कि सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद बीजेपी ने राज्य में पर्याप्त संख्याबल न होने की बात कहकर सरकार गठन से इनकार कर दिया था। इसके बाद राज्यपाल ने शिवसेना और एनसीपी को न्योता भेजा।
अभी सरकार गठन पर मशक्कत जारीः गौरतलब है कि महाराष्ट्र में किसी भी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला। हालांकि मिलकर चुनाव लड़ने वालीं शिवसेना-बीजेपी को संयुक्त रूप से स्पष्ट बहुमत मिला था लेकिन मुख्यमंत्री पद के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और समर्थन के लिए शरद पवार की शर्त पर शिवसेना ने एनडीए से दामन तोड़ लिया। फिलहाल कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी की सरकार बनने के कयास लगाए जा रहे हैं।
Hindi News Today, 15 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अभी भी असमंजस में कांग्रेसः एनसीपी पहले ही शिवसेना को समर्थन देने का ऐलान कर चुकी है लेकिन उसने कांग्रेस की सहमति के बाद ही ऐसा करने की बात कही। बता दें कि इधर कांग्रेस में शुरुआत से ही शिवसेना को समर्थन देने के मसले पर अंतर्विरोध लगातार जारी है।