कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लॉकडाउन का उल्लंघन खुद नेता करते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला महाराष्ट्र का है। महाराष्ट्र में बीजेपी पार्षद ने लॉकडाउन के बावजूद बर्थडे पार्टी आयोजित की और कई लोग इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे। बीजेपी पार्षद समेत 11 अन्य लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामल दर्ज किया गया है। इन लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया बाद में इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया।
पनवेल पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अजय कुमार के मुताबिक , पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्षद का जन्मदिन मनाने के लिए उनके बंगले की छत पर कुछ लोग एकत्रित हुए हैं। पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो कार्यक्रम जारी था जिसके बाद पार्षद समेत 11 लोगों को हिरासत में लिया गया।
इन लोगों पर आईपीसी की धारा 188 और 269 के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि इंडियन पीनल कोड (भारतीय दंड संहिता) की धारा 188 के तहत लागू विधान का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया जाता है। वहीं, धारा 269 में लोक स्वास्थ्य, सुरक्षा, सुविधा, शालीनता और नैतिकता को प्रभावित करने वाले अपराधों का उल्लेख है।
Corona Virus Live Updates in India
Maharashtra: A BJP Corporator of Panvel Municipal Corporation, Ajay Bahira was arrested and later released on bail on charges of violating the lockdown & celebrating his birthday with his friends. He was booked along with 11 others by Navi Mumbai Police. pic.twitter.com/1v4J67y07a
— ANI (@ANI) April 11, 2020
बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 92 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1666 हो गई है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
