Yogi Adityanath Posters: महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन को मिली बड़ी जीत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर एक बार फिर मुंबई की सड़कों पर लगे हुए हैं। इन पोस्टर में योगी की तस्वीरों के साथ ही उनकी ओर से दिए गए ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा भी लिखा गया है। बताना होगा कि इन दोनों ही नारों की गूंज महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में जमकर सुनाई दी चुनाव नतीजों ने भी लोगों को हैरान कर दिया।

बीजेपी ने बहुमत के लिए जरूरी 145 विधायकों के आंकड़े के करीब अकेले ही पहुंचने में कामयाबी हासिल की है। इस चुनाव में बीजेपी का स्ट्राइक रेट 89% रहा है। पार्टी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़कर 132 सीटों पर जीत हासिल की है।

Yogi Adityanath UP bypoll 2024 victory, BJP wins Uttar Pradesh bypolls 2024,
उपचुनाव में जीत के बाद बढ़ा योगी का कद। (Source-PTI)

यहां याद दिलाना होगा कि विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच भी योगी आदित्यनाथ के पोस्टर मुंबई में कई जगहों पर लगे थे। यह पोस्टर महाराष्ट्र बीजेपी के नेता विश्वबंधु राय की ओर से लगाए गए हैं।

इन पोस्टर्स में कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ का महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में स्ट्राइक रेट 95% रहा है। पोस्टर के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में चार दिनों में 11 जनसभाएं की, 18 प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया और इसमें से 17 प्रत्याशियों को चुनाव में जीत मिली है और इस तरह उनका स्ट्राइक रेट 95% होने की बात कही गई है।

पोस्टर्स में लिखा गया है कि योगी आदित्यनाथ का संदेश है कि एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे।

Maharashtra Assembly Election 2024 results, 2024 Maharashtra elections close contests
महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास अघाड़ी की हुई बुरी हार। (Source-ANI)

योगी ने आगरा की जनसभा में दिया था नारा

याद दिलाना होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान किया है। उन्होंने अगस्त में आगरा में हुई एक जनसभा में यह नारा दिया था कि- बटेंगे तो कटेंगे। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रहे धार्मिक उत्पीड़न की खबरों का जिक्र करते हुए यह नारा दिया था। योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे।

योगी आदित्यनाथ का यह नारा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुआ था और टीवी चैनलों पर भी इसे लेकर काफी बहस हुई थी।

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के गिरने और मुल्क से निर्वासित होने के बाद वहां हिंदुओं के उत्पीड़न की खबरें सामने आई थी। ऐसे वक्त में योगी आदित्यनाथ ने पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं की रक्षा का आह्वान किया था और कहा था कि बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करना और उनके साथ खड़े रहना हमारा कर्तव्य है।

Maharashtra Assembly Election 2024 BJP, BJP victory in Muslim majority seats Maharashtra Assembly Election 2024,
‘एक हैं तो सेफ हैं’, ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ की हुई चर्चा। (Source-PTI)

लोकसभा चुनाव के खराब नतीजों के बाद मिली बड़ी जीत

महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव में बेहद खराब नतीजों के बाद भाजपा और उसके साथी दलों ने जोरदार कमबैक करते हुए विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की है और महा विकास अघाड़ी गठबंधन को बहुत बड़ा झटका दिया है। चूंकि चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा है इसलिए यह लगभग तय माना जा रहा है कि पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। मंगलवार को ही एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है। पढ़िए इस खबर में