Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष अजित पवार ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का इरादा रखती है। इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कहा कि जबरन सीटें लेना और फिर उन्हें खोना महायुति गठबंधन को काफी नुकसान पहुंचाएगा।

एनसीपी नेता अजित पवार ने नागपुर की एक रैली में कहा कि हमने 2019 के विधानसभा चुनावों में 54 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार हमारे साथ तीन कांग्रेस विधायक और तीन निर्दलीय विधायक हैं। इसलिए हम लगभग 60 सीटों की मांग करेंगे। यह पहली बार है जब अजीत पवार ने खुले तौर पर सीटों की मांग की है। इन पर पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने का इरादा रखती है।

कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार भी हमारे साथ- अजित पवार

अजित पवार ने कहा कि हाल ही में हुए चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एमएलसी के लिए वोट करने वाले तीन कांग्रेस विधायक पार्टी में शामिल होंगे। वह इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने कहा कि तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी हमारे साथ में है। हमारी संख्या 60 हो जाती है। दो और विधायकों के भी समर्थन देने के आसार हैं। मीडिया से बातचीत में अजीत पवार ने कहा कि चुनावी योग्यता के आधार पर तय होगा कि किसी खास सीट के लिए किसे नामित किया जाएगा।

‘कोल्हान में शेर बनाम बाघ’, जानिए चुनाव में किस रणनीति से चंपई-भाजपा का मुकाबला करेंगे हेमंत सोरेन

सीटों का फैसला चुनावी योग्यता के आधार पर होगा

इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता सुधीर मुनगंटीवार ने एक मराठी समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि महायुति में अगर कोई पार्टी जबरन कुछ सीटे ले लेती है और फिर हार जाती है तो इससे हमें नुकसान होगा। इसलिए किस पार्टी को कौन सी सीटें मिलेगीं इसका फैसला चुनावी योग्यता के आधार पर ही होगा। तीन पार्टियों के नेताओं के अलावा हमारे बाकी साथी पार्टियों के नेता इस संबंध में फैसला लेंगे।

बता दें कि 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में नवंबर में चुनाव होने के आसार हैं। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अलावा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) शामिल हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव के समय भी महायुति गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान नजर आई थी। लोकसभा इलेक्शन में एमवीए ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की थी।