महाराष्ट्र की राजनीति में छिड़े ‘विज्ञापन विवाद’ के बीच शिंदे सरकार ने एक और विज्ञापन जारी किया है। इस विज्ञापन में महाराष्ट्र के विकास में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस दोनों नेताओं के योगदान को प्रमुखता से दिखाया गया। वहीं, शिंदे को फडणवीस से लोकप्रिय बताने वाले विज्ञापन के बाद भाजपा सांसद और शिवसेना विधायक में वाकयुद्ध छिड़ गया है।

शिंदे सोचते हैं ठाणे ही पूरा महाराष्ट्र है- भाजपा सांसद

महाराष्ट्र से भाजपा सांसद अनिल बोंदे ने बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि मेंढक कितना भी मोटा हो जाए हाथी नहीं बन सकता है। बोंदे ने कहा, ‘‘मेंढक कितना भी फूल जाए, हाथी नहीं बन सकता। शिंदे के सलाहकार संभवत: उन्हें गलत सलाह दे रहे हैं। उद्धव ठाकरे सोचते थे कि मुंबई ही पूरा महाराष्ट्र है। अब शिंदे सोचते हैं कि ठाणे ही पूरा महाराष्ट्र है।’’

महाराष्ट्र में आपकी जगह क्या है- शिवसेना विधायक

वहीं, शिवसेना के विधायक ने पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री को सिर्फ अपनी पार्टी के 50 शेरों के कारण ही मंत्रिमंडल में जगह मिली थी। भाजपा सांसद के बयान पर पलटवार करते हुए शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने कहा, ‘‘एकनाथ शिंदे जिस तरह से काम कर रहे हैं और उनकी तुलना मेंढक के साथ करना या यह कहना कि वह सिर्फ ठाणे तक ही सीमित हैं। किसकी मदद से आप (भाजपा) महाराष्ट्र में फूले-फले? आप बाला साहेब की मदद से आगे बढ़े। महाराष्ट्र में आपकी जगह क्या है?’’

लोकप्रियता में मुख्यमंत्री शिंदे उपमुख्यमंत्री फडणवीस से आगे

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सभी प्रमुख अखबारों में एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ था जिसमें एक सर्वे के हवाले से दावा किया गया था कि लोकप्रियता में मुख्यमंत्री शिंदे उपमुख्यमंत्री फडणवीस से आगे हैं। शिवसेना (शिंदे गुट) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के अखबारों में एक विज्ञापन जारी किया था। इस विज्ञापन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को प्रमुखता से दिखाया गया था। इसके बाद चर्चा का दौर शुरू हुआ की प्रदेश सरकार में शिंदे का कद ज्यादा बड़ा है या डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ज़्यादा प्रभाव रखते हैं और 2024 में चुनाव की कमान कौन संभालेगा? हालांकि, इस पर फडणवीस या शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाला साहेब ठाकरे की तस्वीर नहीं थी।

शिवसेना ने निकाला नया विज्ञापन

इस विज्ञापन पर अपने गठबंधन सहयोगी भाजपा के निशाने पर आने के एक दिन बाद शिंदे सेना ने डैमेज कंट्रोल करते हुए बुधवार को एकऔर विज्ञापन जारी किया जिसमें दोनों नेताओं की तस्वीर थी। बुधवार को कुछ मराठी अखबारों में छपे इस विज्ञापन में शिंदे और फडणवीस को महाराष्ट्र में विकास और विकास के चेहरे के रूप में दिखाया गया है। एक सर्वे का हवाला देते हुए इसमें कहा कि महाराष्ट्र में 49.3 प्रतिशत मतदाता भाजपा-शिवसेना गठबंधन को पसंद करते हैं।

विज्ञापन में आगे कहा गया है कि 84 फीसदी मतदाताओं का मानना ​​है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने देश को विकास का एक दृष्टिकोण दिया है और 62 फीसदी मतदाताओं का मानना ​​है कि ‘डबल इंजन’ सरकार राज्य में तेजी से विकास कार्य कर रही है।