महाराष्ट्र के धुले (Dhule) जिले के शिरपुर तालुका में मंगलवार को हाईवे पर हुए हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 28 से ज्यादा लोग घायल हो गये। हादसा तब हुआ जब बेकाबू कंटेनर ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद सड़क पर पलट गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कई वाहन बुरी तरह पिचक गये और कई के परखच्चे उड़ गये। घटना के बाद वाहनों का मलबा काफी दूर तक बिखर गया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को बचाने में जुट गये।

कंटेनर का ब्रेक फेल होने से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा

हादसा मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के पास दोपहर करीब 12 बजे हुआ। स्थानीय पुलिस के मुताबिक कंटेनर मध्य प्रदेश से धुले की ओर आ रहा था। इस दौरान अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया और वह सामने की ओर कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद हाईवे पर बने एक होटल में घुस गया। घटना के बाद लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े तथा पुलिस को सूचना दी। वाहनों में दबे कई लोगों को गंभीर हालत में पुलिस ने बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

अभी दो दिन पहले ही महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर आधी रात के बाद हुए हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गये थे। घटना में एक निजी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। इसके बाद बस में आग लग गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह झुलस कर दम तोड़ दिये। पुलिस के मुताबिक निजी बस नागपुर से पुणे जा रही थी।

हाल ही में झारखंड की राजधानी रांची में एक बस डिपो में अचानक आग लग गई थी। इसमें सात बसें जलकर राख हो गईं। संयोग था कि समय रहते कई ड्राइवरों ने बसों को वहां से हटा दिया, नहीं तो वे भी आग की चपेट में आ जातीं। जिन बसों में आग लगी थीं, उसके अंदर कोई नहीं था। इससे लोगों की जान बच गई।