Maha Kumbh Stampede: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और निषाद समाज पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने महाकुंभ में देर रात हुई भगदड़ को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि इतने बड़े आयोजन और भीड़ में छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं। हालांकि कुछ देर बाद जब विवाद बढ़ा तो तुरंत ही उनकी सफाई भी आई। उन्होंने कहा कि वे इसे छोटी नहीं मानते बल्कि दुखद मानते हैं।

दरअसल, मीडिया से बातचीच में सीएम योगी का भी जिक्र किया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस मामले को देख रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे जहां जगह मिले, वहीं स्नान कर लें और अफवाहों से बचें। संजय निषाद ने कहा कि सरकार पूरी तरह मुस्तैद है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

आज की बड़ी खबरें

विवाद बढ़ते ही आई मंत्री की सफाई

वहीं उनके छोटी-मोटी घटना वाले बयान पर जब विवाद हुआ तो उनका कहना था कि उनका मतलब छोटी नहीं बल्कि दुखद हादसा कहने का था। इसके पहले यूपी के मंत्री ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस मामले को देख रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे जहां जगह मिले, वहीं स्नान कर लें और अफवाहों से बचें।

महाकुंभ जाने से पहले नोट कर लें ये हेल्पलाइन नंबर, ईमेल और कॉन्टैक्ट, ये रही पूरी लिस्ट

‘दुनिया में शायद में कहीं इतनी बड़ी नहीं हुई व्यवस्था’

संजय निषाद ने कहा कि सरकार पूरी तरह मुस्तैद है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने पहले वाले बयान में संजय निषाद ने यह भी दावा किया था कि दुनिया में शायद ही कहीं इतनी बड़ी भीड़ का इतना बड़ा प्रबंधन होता है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के महाकुंभ पर दिए गए बयान पर टिप्पणी करने से उन्होंने इनकार कर दिया और कहा कि यह उनका निजी विचार हो सकता है।

बता दें कि मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान को महाकुंभ में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है और माना जा रहा है कि इसमें लगभग 10 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है। मंगलवार शाम छह बजे तक 4.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। बता दें कि देर रात हुई भगदड़ में 27 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। महाकुंभ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।