ग्वालियर दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को एक कॉलेज में मीटिंग के दौरान कॉलेज ग्राउंड पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने बल्ला थामकर गेंद को बाउंड्री के पार भी पहुंचाया। लेकिन एक रिटायर्ड आईएएस की गेंद पर आउट हो गए। रिटायर्ड आईएएस की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने पर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा और कहा कि सिंधिया क्लीन बोल्ड हो गए।
दरअसल गुरुवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एयरपोर्ट से निकलने के बाद एक स्थानीय कॉलेज में होने वाली एक मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे। मीटिंग के बाद उन्होंने कॉलेज में होने वाले एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान खिलाड़ियों ने उनसे एक दो बॉल खेलने का अनुरोध किया।
खिलाड़ियों के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद को बल्ला पकड़ने से नहीं रोक सके। बल्ला पकड़ने के बाद वो पिच पर जम गए। इस दौरान उन्होंने बल्ले से कई बार बॉल को हवा में बाउंड्री की तरफ भी पहुंचाया। इसके बाद सिंधिया के करीबी और रिटायर्ड आईएएस प्रशांत मेहता ने उनके लिए बॉलिंग की। रिटायर्ड आईएएस प्रशांत मेहता ने जैसे ही बॉल फेंकी तो सिंधिया क्लीन बोल्ड हो गए। बोल्ड होने के बाद भी उन्होंने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट के बारे में बताया।
वहीं कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्लीन बोल्ड होने का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर कर उनपर तंज कसा। नरेंद्र सलूजा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि सिंधिया जी क्लीन बोल्ड। हालांकि सिंधिया समर्थकों ने भी नरेंद्र सलूजा के इस ट्वीट पर पलटवार किया। अंकित रावल नाम के एक ट्विटर यूजर ने पलटवार करते हुए लिखा कि अनिश्चितताओं के खेल में ये तो जायज है, लेकिन राजनीति के मैदान में ज्योतिरादित्य सिंधिया एक धुरंधर खिलाड़ी हैं। पिछले मैच की ही बात कर लेते हैं कि अभिमान से लिप्त कुछ बुजुर्ग खिलाड़ियों को उन्होंने जमकर धोया। मानो राजनीति ही खत्म कर दी उनकी। समझ रहे हो न?
अपने तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दशहरा में अपने राजमहल में होने वाले ख़ास पूजा में शामिल होंगे। दशहरे पर होने वाली पूजा में सिंधिया राजपरिवार खास पारंपरिक परिधान में नजर आता है।