मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स को राम मंदिर की छवि वाले पोस्टर को फाड़ने और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि 16 जनवरी को हिंदू सेना के एक पदाधिकारी की शिकायत पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अन्य अपराधों के लिए शख्स को गिरफ्तार किया गया था। उसपर भारतीय दंड संहिता की धारा 505(2) के तहत मामला भी दर्ज किया गया है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस मामले में पुलिस की ओर से बयान आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से मामला सामने आया था, जिसकी शिकायत हिन्दू सेना के एक पदाधिकारी ने भी की थी।

वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक भगवान राम का पोस्टर फाड़ते हुए दिख रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर गोपाल जाटव नाम की आईडी पोस्ट किया गया है. पोस्टर फाड़ने के साथ-साथ युवक गाली भी दे रहा है. युवक की आईडी के बायो में जय भीम लिखा है।

22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था भी बहुत सख्त कर दी गई है। अयोध्या में 22 जनवरी को बड़ी तादाद में कई हस्तियां पहुँचने वाली हैं।

प्रधानमंत्री मोदी सहित देश की कई हस्तियां इस कार्यक्रम का हिस्सा होने वाली हैं। ऐसे में इस तरह की किसी भी गतविधि जिससे अशांति की स्थिति पैदा हो सकती है, पुलिस सख्ती से निपटने के लिए तैयार दिखाई दे रही है।

प्रशासन की सख्ती का अंदाजा इस मामले से लगाया जा सकता है कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एटीएस ने अयोध्या में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये तीनों हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी से अयोध्या के संवेदनशील स्थलों का भ्रमण करते हुए मिले थे, जिसके बाद इन्हें हिरासत में लिया गया।