मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर भोपाल में लगाए गए हैं। पोस्टर में कमलनाथ को वांटेड बताया गया है और उन पर घोटाले का आरोप लगाया गया है। साथ ही कमलनाथ को करप्शन नाथ बताया गया है। भोपाल के मनीषा मार्केट और आस पास के चौराहों पर ये पोस्टर चिपकाए गए हैं। हालांकि पोस्टर लगवाने वाले का अभी तक कोई पता नहीं चला है।
कांग्रेस का आरोप- बीजेपी ने लगवाए पोस्टर
वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ये पोस्टर बीजेपी ने लगवाएं हैं। पोस्टर में कमलनाथ की फोटो लगी हुई है जबकि उसपर वांटेड लिखा हुआ है। वहीं पोस्टर में कमलनाथ सरकार के दौरान कथित घोटाले का भी जिक्र किया गया है। पोस्टर में QR कोड भी है और लिखा है स्कैन करें। इसके अलावा पोस्टर पर लिखा है कि करप्शन नाथ के कांड जाने और स्कैम से बचने के लिए QR कोड स्कैन करें।
कमलनाथ ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि मुझे कोई अपमानित नहीं कर सकता और मेरे खिलाफ 45 साल के राजनीतिक कैरियर में भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है, यह सब जानते हैं। कमलनाथ ने कहा कि आज उनके (बीजेपी) पास मेरे खिलाफ कहने के लिए कुछ नहीं है इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी से किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है क्योंकि जनता गवाह है।
पोस्टर पर घोटाले का जिक्र
पोस्टर पर लिखा है कि 25 हजा करोड़ का किसान कर्जमाफी किसने किया? 24 हजार करोड़ का हेलीकॉप्टर घोटाला किसने किया? 1178 करोड़ का गेंहू बोनस घोटाला किसने किया? 600 करोड़ का खाद घोटाला किसने किया? 356 करोड़ का सीडी घोटाला किसने किया? 53 करोड़ का मोबाइल घोटाले किसने किया? इन सबके आगे लिखा है करप्शन नाथ!
वहीं इस पोस्टर वार पर मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं कि भाजपा कमलनाथ से घबराई हुई है और उनके 15 महीने के शासनकाल को प्रदेश की जनता ने खूब पसंद किया। अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है, जिसकी वजह से बीजेपी ऐसे पोस्टर लगवा रही है।