Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचंड चुनावी लहर के बूते मध्यप्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। इंदौर लोकसभा सीट भाजपा के शंकर लालवानी ने अपने प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी को 5 लाख वोटों की अपराजेय बढ़त बना ली है।  नतीजतन इस सीट पर लगातार नौवीं बार भाजपा की जीत लगभग पक्की हो गयी है।

Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (76) ने वर्ष 2014 के चुनावों में इंदौर क्षेत्र में अपने नजदीकी प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस उम्मीदवार सत्यनारायण पटेल को चार लाख 66 हजार 901 मतों के विशाल अंतर से हराया था। तब वह एक ही सीट और एक ही पार्टी से लगातार आठ बार लोकसभा पहुंचने वाली देश की पहली महिला सांसद बन गयी थीं। बहरहाल, महाजन के चुनाव लड़ने से इंकार के बाद भाजपा की ओर से उनके चुनावी उत्तराधिकारी बनाये गये लालवानी (57) ने रुझानों के मुताबिक मतों के अंतर के मामले में भाजपा की 76 वर्षीय नेता का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list 

बता दें कि भाजपा ने इस बार सुमित्रा महाजन को टिकट नहीं दिया था और उनकी जगह पर शंकर लालवानी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था। इंदौर लोकसभा सीट लंबे समय से भाजपा के कब्जे में है और पहले सुमित्रा महाजन और अब शंकर लालवानी ने भी इंदौर सीट पर भगवा लहरा दिया है।