रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध लाडली बहना लाभार्थी योजना की महिलाओं को अब 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। मध्य प्रदेश में अभी गैस सिलेंडर 848 रुपये का है। यानी इस हिसाब से मध्य प्रदेश में लाडली बहनों को आधी कीमत में सिलेंडर मिलेगा।
450 में गैस सिलेंडर मिलेगा जबकि बची हुई 399 रुपये की राशि को राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा। मध्य प्रदेश कैबिनेट ने मंगलवार को इस फैसले पर मुहर लगाई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक के बाद इसकी सूचना दी। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना के तहत हमने फैसला लिया है कि योजना की सभी लाभार्थियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इससे सरकार के खजाने पर करीब 160 करोड़ रुपये का खर्च होगा।
इसके अलावा मध्य प्रदेश कैबिनेट ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी बड़ा अहम फैसला लिया है। सक्षम आंगनबाड़ी पोषण योजना के तहत आंगनबाड़ी की सभी बहनों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कवर दिया जाएगा। इसका प्रीमियम भी राज्य सरकार भरेगी। मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना से 57 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फायदा मिलेगा।