मध्य प्रदेश के इंदौर की राउ विधानसभा से विधायक और कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी अपने अंदाज से लोगों के बीच चर्चा में बने रहते हैं। बता दें कि 29 दिसंबर बुधवार को जीतू पटवारी ने एक ठेले वाले दुकानदार को ठंड के चलते अपनी जैकेट उतारकर पहना दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कांग्रेस के तेजतर्रार विधायक की तारीफ: मालूम हो कि प्याज बेचने वाला शख्स ठंड के चलते कांप रहा था। उसे इस हालत में देख जीतू पटवारी ने अपनी जैकेट उतारी और ठेले वाले बुजुर्ग को पहना दिया। इसका वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस के तेजतर्रार विधायक की तारीफ हो रही है। बता दें कि जीतू पटवारी अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले थे।

‘दादा ये आप पर अच्छी लगेगी’: जीतू जब अपनी जैकेट बुजुर्ग को पहना रहे थे तो उसे लेने से सब्जी वाले ने हाथ जोड़ते हुए मना कर दिया। हालांकि राउ से विधायक ने जैकेट पहनाते हुए कहा कि दादा ये आप पर अच्छी लगेगी। सोशल मीडिया पर जीतू पटवारी की तारीफ हो रही है। गौरतलब है कि सब्जी वाले बुजुर्ग की जैकेट फटी हुई थी। जिसे देखकर कांग्रेस विधायक ने उसे अपनी जैकेट सौंप दी।

जीतू पटवारी कांग्रेस के ऐसे विधायक हैं जो अपनी विधानसभा क्षेत्र में काफी लोकप्रिय बताए जाते हैं। वो रोजाना सुबह अपने क्षेत्र के दौरे पर निकलते हैं और लोगों से मुलाकात करते हैं। उनकी समस्याएं सुनकर उसे हल करते हैं। पटवारी कभी साइकिल से तो कभी पैदल ही दौरे पर निकल पड़ते हैं।

ऐसे ही बुधवार को भी वो अपनी विधानसभा के वार्ड-77, वार्ड-75 के भावना नगर, शिव पार्वती नगर, हिम्मत नगर के लोगों से मुलाकात करने निकले थे। पाल्दा क्षेत्र के हिम्मत नगर में वे लोगों से बातें कर ही रहे थे कि उनकी नजर सब्जी वाले बुजुर्ग पर पड़ी जो ठंड के चलते कांप रहा था। पटवारी ने बुजुर्ग को रोका और अपनी जैकेट उतारकर दे दी।