कांग्रेस बागी होकर पार्टी छोड़ने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को माफ करने के मूड में नहीं है। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था, जिसके चलते मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिर गई थी। अब कांग्रेस पार्टी ने धोखा देने के लिए सिंधिया की आलोचना करने वाला एक गीत बड़े स्तर पर प्रचारित करने का फैसला किया है।

पार्टी नेताओं का कहना है कि यह गीत राज्य की उन सभी 25 सीटों पर प्रचारित किया जाएगा, जहां उपचुनाव होने हैं। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि इस गीत को प्रचारित करने का उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि उन्होंने कांग्रेस के साथ क्या किया। द इंडियन एक्सप्रेस में छपे देल्ही कॉन्फिडेंशियल में छपे एक लेख के मुताबिक गीत में कहा गया है कि ‘धोखेबाज ‘महाराजा’ नहीं हो सकता। उन्होंने उसी हाथ में काटा, जिसने उन्हें खाना खिलाया और जो लोग छोड़कर जा चुके हैं वो अब हमारे दोस्त नहीं हैं।’

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि गीत द्वारा प्रचार का उद्देश्य ज्योतिरादित्य सिंधिया की छवि पर हमला बोलना है ताकि उपचुनाव में सिंधिया को झटका दिया जा सके। कांग्रेस ने उप-चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है।

बता दें कि कांग्रेस में उचित सम्मान नहीं मिलने का आरोप लगाकर सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। सिंधिया के पार्टी छोड़ते ही कमलनाथ सरकार के 6 मंत्रियों समेत 22 विधायक बागी हो गए। जिसके चलते एमपी में कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई और आखिरकार कमलनाथ को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा।

अब इन बागी विधायकों की सीटों समेत कुल 25 सीटों पर उपचुनाव होना है। ऐसे में कांग्रेस ने इन उपचुनावों के लिए कमर कस ली है और पार्टी इन सीटों पर मजबूत कैंडिडेट उतारने की योजना बना रही है।

यही वजह है कि कांग्रेस ने प्रदेश के प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया को पद से हटा दिया है और उनकी जगह मुकुल वासनिक को प्रदेश का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं सिंधिया पर भी उनके समर्थक विधायकों की सीट बचाने की जिम्मेदारी होगी। यही वजह है कि एमपी उपचुनाव में काफी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।