मध्य प्रदेश में भाजपा के पूर्व आईटी सेल प्रमुख अनिल कुमार सौमित्र को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) में प्रोफेसर नियुक्त किया गया है। पिछले साल एक फेसबुक पोस्ट पर महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बताकर विवादों में आए सौमित्र को तब भाजपा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया था। भाजपा का कहना था कि सौमित्र का पोस्ट पार्टी की नीति, विचार और सिद्धांतों के खिलाफ हैं और इससे भाजपा की छवि पर प्रभाव पड़ा है।
बताया गया है कि देश के सम्मानित मास कम्युनिकेशन संस्थानों में से एक आईआईएमसी में प्रोफेसर पद के लिए 60 लोगों का इंटरव्यू हुआ था। इसके बाद सौमित्र की नियुक्ति 26 अक्टूबर को एक आदेश के बाद तय की गई। IIMC ने उन्हें 20 अक्टूबर को ही ऑफर लेटर भेज दिया था, जिसमें कहा गया था कि सितंबर के पहले हफ्ते में हुए इंटरव्यू के आधार पर उनका सेलेक्शन किया गया है और वे जॉइनिंग की तारीख से दो साल तक प्रोबेशन पीरियड में रहेंगे।
क्या था महात्मा गांधी पर विवाद?: अनिल सौमित्र ने पिछले साल मई में एक फेसबुक पोस्ट पर कहा था, “वे राष्ट्रपति तो थे, पर पाकिस्तान के। देश के पास उनके जैसे करोड़ो बेटे थे, कुछ काबिल, कुछ नालायक।” सौमित्र के इस पोस्ट पर भाजपा की तरफ से की गई कार्रवाई कोई पहली बार नहीं थी। इससे पहले 2013 में जब वे भाजपा की मुखपत्र पत्रिका ‘चरैवेती’ के संपादक थे, तब भी मैगजीन में एक लेख- ‘चर्च के नर्क में नन का जीवन’ पर विवाद पैदा हो गया था। दरअसल, इस लेख में आरोप लगाया था कि कैथोलिक चर्चों में ननों का यौन उत्पीड़न होता है। तब भाजपा ने उन्हें पद से हटा दिया था।
सौमित्र ने इसके बाद इंदौर की तत्कालीन सांसद और पंडित दीनदयाल विचार प्रकाशन की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को चिट्ठी लिखकर कहा था, “मेरे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार हो रहा है। मैं संघ की पृष्ठभूमि और वैचारिक प्रतिबद्धता के कारण संपादक चुना गया था।” सौमित्र ने यह पत्र संघ प्रमुख मोहन भागवत और सुरेश जोशी और सुरेश सोनी जैसे नेताओं को भी भेजा था। इसके अलावा भाजपा के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह, लालकृष्ण अडवाणी और शिवराज सिंह चौहान को भी यह चिट्ठी भेजी गई।
आईआईएमसी में नियुक्ति के बाद सौमित्र ने बयान के लिए ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के किसी भी फोन कॉल या मैसेज का जवाब नहीं दिया। यहां तक कि IIMC के महानिदेशक संजय द्विवेदी ने भी इस नियुक्ति पर बोलने से इनकार कर दिया।

