Madan Mitra on Lord Ram: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और टीएमसी के बीच टकराव लगातार बढ़ रहा है। इस बीच टीएमसी के विधायक मदन मित्रा पर बीजेपी ने एक वीडियो पोस्ट करके गंभीर आरोप लगाए। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रदीप भंडारी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें मित्रा को कहते सुना गया कि राम एक मुसलमान थे… हिंदू नहीं। दूसरी ओर टीएमसी विधायक ने इसे पुराना और एडिटेड वीडियो बताया है।
दरअसल, बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक 35 सेकंड की क्लिप शेयर की थी और कहा था कि मदन मित्रा ने घोषणा की थी कि ‘राम एक मुसलमान हैं… हिंदू नहीं’। इसके साथ ही प्रदीप भंडारी ने टीएमसी पर हिंदुओं की आस्था का अपमान करने के भी आरोप लगाए।
बीजेपी नेता के दावे को टीएमसी विधायक ने बताया ‘गलत’
बीजेपी के दावे पर तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा ने कहा कि बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी द्वारा इंटरनेट पर साझा किया गया विवादित वीडियो पिछले साल एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिए गए भाषण का है लेकिन उसे एडिट किया गया है।
मदन मित्रा ने कहा, यह एक पुराना वीडियो है, 2024 का। उन्होंने इसे एडिट करके अब पब्लिश किया है।” मदन मित्रा ने कहा कि वे पूरा वीडियो नहीं दिखा रहे हैं। अगर वे इसे पूरा दिखाएंगे तो उन्हें पता चलेगा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है।
यह भी पढ़ें- जम्मू के रतले पनबिजली प्रोजेक्ट में शामिल हो गए आतंकी व आपराधिक बैकग्राउंड वाले 29 मजदूर
बीजेपी ने ममता बनर्जी पर भी लगाए आरोप
गौरतलब है कि मदन मित्रा की क्लिप पोस्ट करने के साथ ही प्रदीप भंडारी ने टीएमसी पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का यही हाल हो गया है। रोज़ाना हिंदू मान्यताओं पर हमले, हिंदू धर्म का मज़ाक उड़ाना और बंगाली लोगों की परंपराओं का उपहास करना। वोट बैंक को खुश करने के लिए घटिया उकसावे वाली कार्रवाई करना। यही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एकमात्र प्राथमिकता है।”
बता दें कि इसी महीने मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के कोलकाता इवेंट पर अराजकता को लेकर भी बीजेपी ने टीएमसी और ममता सरकार पर हमला बोला था। हालांकि ममता सरकार में शामिल खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
यह भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की फूली सांस, मरीजों को नहीं मिल रहीं दवाइयां
