Lucknow Citizenship Act Protest, UP CAB-CAA Protest: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर गुरुवार को हुए हिंसक प्रदर्शन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़े तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने इस मुद्दे पर बैठक बुलाई है। आप विरोध के नाम पर हिंसा में शामिल नहीं हो सकते। हम ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। सीएम योगी ने कहा कि दोषी लोगों की संपत्ति जब्त करेंगे और सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई करेंगे।

नागरिकता कानून के खिलाफ लखनऊ में हिंसा भड़की: उपद्रवियों ने पथराव किया, वाहनों को आग लगा दी जबकि संभल में दो सरकारी बसों को आग के हवाले कर दिया। असामाजिक तत्वों ने हसनगंज, परिवर्तन चौक जैसे इलाकों में निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया। यूपी के डीजीपी के मुताबिक, 19 दिसंबर को किसी भी तरह के जमावड़े की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस को राजधानी के मदेयगंज क्षेत्र में भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है।’’

Hindi News Today, 19 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या हुआ नुकसान: न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आज Citizenship Act के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान परिवार्तन चौक के आसपास के इलाके में 20 मोटरसाइकिल, 10 कार, 3 बसें और 4 मीडिया ओबी वैन में आग लगा दी गई। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकियों को भी आग के हवाले कर दिया। CAA के खिलाफ लखनऊ में हजारों लोग सड़कों पर उतरे।

सीएम योगी नाराज: बताया जा रहा है कि इस घटना से सीएम योगी काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून किसी के खिलाफ नहीं है। विपक्ष खासकर कांग्रेस भ्रम के हालात पैदा कर रहा है। सीएम योगी ने कहा कि उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा क्योंकि प्रदर्शन के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों की संपत्ति कुर्क कर नुकसान की भरपाई होगी।