LPG Cylinder Price Cut: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया है। गैस सिलेंडर के दाम में कटौती के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रया भी आ गई है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया वेबसाइट X पर पोस्ट कहा कि हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है। उन्होंने कहा, “रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।”

सरकार ने क्या ऐलान किया है?

केंद्र सरकार ने मंगलवार दोपहर को एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती करने का ऐलान किया। इसके अलावा सरकार की तरफ से उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर पाने वाले लोगों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर उनके बैंक अकाउंट में देने की बात कही है। सरकार के अनुसार, गैस सिलेंडर के दाम कम होने से 33 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा।

दिल्ली में हजार रुपये से नीचे होगा सिलेंडर का दाम

मोदी सरकार के इस फैसले के बाद अब देश की राजधानी नई दिल्ली में बहुत दिनों बाद सिलेंडर के दाम एक हजार रुपये से कम होंगे। अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का LPG गैस सिलेंडर 903 रुपये में मिलेगा। अभी तक दिल्ली में गैस सिलेंडर 1,103 रुपये का मिल रहा था। इसके अलावा नई दिल्ली में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलने वाला एलपीजी सिलेंडर 703 रुपये का पड़ेगा। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आम लोगों के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत अभी तक 1102.50 रुपये थी। केंद्र सरकार के ऐलान के बाद अब मुंबई में 14.2 किलो का एलपीजी गैस सिलेंडर 902.50 रुपये में मिलेगा।

क्या चुनाव की वजह से सरकार ने घटाए सिलेंडर के दाम?

मोदी सरकार ने भले ही सिलेंडर के दाम रक्षाबंधन से ठीक पहले घटाए हों लेकिन हकीकत ये भी है कि इस साल के अंत में एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। इससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बुरी हार का सामना करना पड़ा था। अगले साल लोकसभा का चुनाव भी होना है। ऐसे में कहा जा रहा है कि सरकार डैमेज कंट्रोल मोड में है और इसलिए जनता को महंगाई से राहत के बहाने गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है।