आज से नया महीना शुरू हो रहा है। इस बीच महंगाई का एक झटका लगा है। देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। गैस कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 39 रुपये की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट 1691.50 रुपये हो गया है, जबकि पहले यह 1652.50 रुपये था।
कोलकाता से लेकर चेन्नई तक बदले रेट
वहीं 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर कोलकाता में अब 1802.50 रुपये का हो गया है। पहले कोलकाता में यह 1764.50 रुपये का था। मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट 1644 रुपये हो गया है। पहले यह 1605 रुपये का था। वहीं चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1855 रुपये हो गया है, जो अगस्त में 1870 रुपये में मिल रहा था। अलग-अलग राज्यों के हिसाब से सिलेंडर के दाम बदलते रहते हैं।
जानें घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत
वहीं अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो इसके दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है जबकि कोलकाता में 829 रुपये है। मुंबई में 802. 50 रुपये है। चेन्नई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपये है।
1 अगस्त से बदले कई नियम
इससे पहले पिछले महीने यानी 1 अगस्त 2024 से कई नए नियम लागू हुए। 1 अगस्त से देश के सबसे बड़े प्राइवेंट बैंक HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड नियम में बदलाव हुआ। एचडीएफसी बैंक के नए नियम के अनुसार अगर आप अपनी दुकान, घर का किराया देने के लिए क्रेड, पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज समेत अन्य डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1 प्रतिशत फीस देनी होगी। वहीं बैंक ने हर ट्रांजेक्शन के लिए यह फीस 3000 रुपये तक सीमित की है।
1 अगस्त से फास्टैग से जुड़े नए नियम भी लागू हुए। अब कार लेने के 90 दिन के अंदर फास्टैग नंबर पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर अपलोड करना होगा। अगर आप ऐसा करने में विफल रहते हैं तो उसे हॉटलिस्ट में डाल दिया जाएगा। इसके बाद भी 30 दिन का अतिरिक्त वक्त भी मिलेगा। वहीं अगर अब भी गाड़ी का नंबर अपडेट नहीं होता है तो फास्टैग ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।