Duplicate Voter Id Card Apply Process: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कुछ दिनों बाद पहले चरण की वोटिंग होनी है। सात चरणों के तहत होने वाले चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने बताया है कि इस बार करीब 97 करोड़ वोटर्स वोट करने वाले हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मतदाताओं का वोटर कार्ड कहीं खो जाता है या फिर डैमेज हो जाता है। ऐसे में उन्हें वोट डालने में मुश्किल आती है।

अगर आपके साथ ही कुछ ऐसा ही हुआ है तो कोई बात नहीं, हमारे पास इसका भी सॉल्यूशन है। बता दें कि चुनाव आयोग ने वोटर कार्ड से जुड़ी समस्याओं को सॉल्व करने के लिए अपना एक पोर्टल बना रखा है, जिसके जरिए आप दूसरा वोटर कार्ड हासिल कर सकते हैं। खास बात यह है कि आप मुफ्त में ही अपना नया वोटर कार्ड मंगवा सकते हैं।

ऑनलाइन कैसे ऑर्डर करें वोटर कार्ड

नया वोटर कार्ड ऑर्डर करने के लिए ऑनलाइन इस प्रोसेस को फॉलो करें और आसानी से अपना वोटर आईडी कार्ड हासिल कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको https://voters.eci.gov.in/login लिंक पर क्लिक करें। बता दें कि यह चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट है।
  2. इस वेबसाइट पर लॉग इन करने के तीन तरीके हैं। आप मोबाइल नंबर, या ईमेल औऱ पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं।
  3. अगर साइन अप नहीं है तो सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करें। साइन अप करने के बाद अपना मोबाइल नंबर या वोटर कार्ड नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरने के बाद रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें।
  4. साइन पर करने के बाद फॉर्म नंबर 8 पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद नई विंडो खुलने पर सेल्फ या अदर इलेक्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना वोटर् कार्ड नंबर डालकर ओके बटन पर क्लिक करें।
  5. वोटर कार्ड के डिटेल्स आपके सामने खुल जाएंगे, सबकुछ देखने के बाद आप इस बटन पर क्लिक करें। इसके बाद इश्यू ऑफ रिप्लेसमेंट वोटर कार्ड विकल्प कर क्लिक करें।
  6. इसके बाद ऑप्शन ए और बी और नेक्सट बटन पर क्लिकर करें। ऑप्शन सी पर इश्यू ऑफ रिप्लेसमेंट विदाउठ करेक्शन और ऑप्शन डी पर कोई भी विकल्प चुन लें और कैप्टा भरकर सबमिट कर दें।
  7. इसके बाज आपके मतदाता का विवरण स्क्रीन पर आ जाएगा और सबमिट करने के बाद कुछ ही दिनों में आपका कार्ड आपके घर पर आ जाएगा।