कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच रायबरेली में एक रैली में जब भीड़ में से एक व्यक्ति ने राहुल गांधी से उनकी शादी की योजना के बारे में पूछा तो उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्हें जवाब देने के लिए कहा।
शादी को लेकर राहुल गांधी ने दिया जवाब
इसपर राहुल गांधी ने कहा, “जल्दी ही करनी पड़ेगी।” रायबरेली जाने से पहले राहुल गांधी ने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी और एक भावुक पोस्ट साझा किया।
अमेठी से केएल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी लड़ रहे चुनाव
कांग्रेस ने 3 मई को राहुल गांधी को रायबरेली और उनके वफादार केएल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार घोषित किया है। केएल शर्मा का मुकाबला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है, जिन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी को हराया था।
अमेठी सीट का प्रतिनिधित्व राहुल गांधी 2004 से कर रहे थे और वह 2019 तक इस निर्वाचन क्षेत्र से संसद के सदस्य रहे थे। उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी 1981 से 1991 तक अमेठी से लोकसभा सदस्य थे।
सोनिया गांधी ने भी 1999 में अमेठी से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। उसके बाद 2004 में उन्होंने राहुल को कमान सौंपी। सोनिया से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तीन बार रायबरेली से जीत हासिल की थी। इस निर्वाचन क्षेत्र से इंदिरा के पति और कांग्रेस नेता फिरोज गांधी भी दो बार 1952 और 1957 में निर्वाचित हुए थे।
बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से राहुल का मुकाबला
राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं। वहीं रायबरेली में उनका मुकाबला कांग्रेस छोड़कर आए और तीन बार एमएलसी रह चुके बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से होगा।
प्रियंका ने संभाला प्रचार
रायबरेली से जब से राहुल गांधी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया, उसके बाद से ही प्रियंका गांधी ने वहां मोर्चा संभाल लिया है। प्रियंका गांधी रायबरेली में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रही हैं और राहुल गांधी को जिताने की अपील कर रही हैं। राहुल गांधी भी रायबरेली में हैं और अपने लिए वोट मांग रहे हैं।