लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बैठक बुलाई, जिसमें सभी पार्टी प्रत्याशी भी वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी बैठक में शामिल हुए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन मोड में हैं। वह आज दिन भर में 7 अहम बैठकें करेंगे।

कांग्रेस ने क्यों बुलाई बैठक?

कांग्रेस पार्टी ने सभी पार्टी प्रत्याशियों को वर्चुअल मीटिंग में बुलाया। इसमें उनसे 4 जून को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। इस बैठक में काउंटिंग को लेकर दिशानिर्देश दिए गए। बता दें कि एग्जिट पोल के मुताबिक इंडिया गठबंधन को करीब 150 सीटें मिल रही है।

बैठक से बाहर निकालने के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी से एग्जिट पोल को लेकर सवाल पूछा गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह मोदी मीडिया पोल है। ये मोदी जी का पोल है। राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के एग्जिट पोल में हमें 295 सीटें मिल रही है।

बता दें कि 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग के बीच इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक दिल्ली में हुई थी। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई थी। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में 295 सीट से ज्यादा जीतेगा। बता दें कि ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई थी।

पीएम मोदी ने भी बुलाई अहम बैठक

वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजे से दो दिन पहले पीएम मोदी ने भी 7 अहम बैठकें बुलाई हैं। पीएम मोदी रविवार को अपने कुछ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी नई सरकार के 100 दिन के एजेंडे पर चर्चा करेंगे। वहीं पीएम मोदी चक्रवात को लेकर स्थिति, हीटवेव और पर्यावरण समेत कई मुद्दों पर भी बैठक करेंगे।

पीएम मोदी पार्टी नेताओं के साथ भी बैठक कर सकते हैं। इसमें 4 जून को लेकर रणनीति बनाई जा सकती है। पीएम मोदी 4 जून की शाम को बीजेपी कार्यालय भी जा सकते हैं।