देश में लोकसभा चुनाव करीब है, सभी पार्टियों ने जमीन पर तैयारी भी तेज कर दी है। इस समय एक तरफ सत्ता वापसी के लिए बीजेपी मेहनत कर रही है तो वहीं इंडिया गठबंधन भी कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार दिख रहा है। इस बीच सभी के मन में एक सवाल- इस बार पीएम किसे देखना है- नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी? हाल ही में एक बड़ा सर्वे किया गया है जिसमें लोगों ने इसी सवाल पर अपनी राय दी है।

क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़े?

सी वोटर ने हाल ही में पूरे देश में एक सर्वे किया जिसमें साफ कहा गया कि अभी भी नरेंद्र मोदी ही पीएम पद की पहली पसंद हैं। हिंदी पट्टी राज्यों में तो पीएम मोदी ने राहुल गांधी के ऊपर बढ़ी लीड ले रखी है। सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि 59 फीसदी लोग अभी भी बतौर पीएम नरेंद्र मोदी को चुनना चाहते हैं, वहीं सिर्फ 32 प्रतिशत लोग राहुल गांधी को उस पद पर देखते हैं।

हाल ही में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई है। ऐसे में इन तीनों हिंदी पट्टी राज्यों में भी माहौल पीएम मोदी के पक्ष में जाता दिख रहा है। इस समय एमपी में 66 फीसदी लोग पीएम मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं, वहीं राहुल गांधी के लिए ये आंकड़ा 28 फीसदी है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में 67 प्रतिशत मोदी को सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं 29 प्रतिशत राहुग गांधी को पीएम देखना चाहते हैं। राजस्थान की बात करें तो वहां पर 65 प्रतिशत मोदी का समर्थन कर रहे हैं, वहीं 32 फीसदी राहुल के साथ खड़े हैं।

इंडिया गठबंधन से कौन पीएम उम्मीदवार?

वैसे इंडिया गठबंधन से किसे पीएम उम्मीदवार बनाना चाहिए, इसे लेकर भी सर्वे में सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में जरूर राहुल गांधी अभी आगे दिखाई दे रहे हैं। 34 फीसदी लोगों का मत है कि विपक्ष को राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाना चाहिए। बड़ी बात ये है कि सेकेंड नंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खड़े हैं जिन्हें 13 फीसदी लोग बतौर पीएम देखना चाहते हैं। कोई भी नाम ना लेने वाले लोगों का आंकड़ा 34 प्रतिशत चल रहा है।