लोकसभा चुनाव के लिए सभी चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है और 4 जून को नतीजे आएंगे। इस बीच 1 जून की शाम लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़े आए और उसमें एनडीए को भारी बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं देश की कुछ ऐसी सीटें हैं, जिन पर सभी की नज़रें लगी हुई हैं। एक्सिस माय इंडिया ने हॉट सीट पर चौंकाने वाले नतीजे बताए हैं।

हॉट सीट पर एग्जिट पोल क्या कहते हैं, जानिए

हॉट सीट का नामकिसके बीच टक्करएग्जिट पोल में कौन आगे
वाराणसी बीजेपी के नरेंद्र मोदी VS कांग्रेस के अजय रायनरेंद्र मोदी आगे
रायबरेली कांग्रेस के राहुल गांधी VS बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंहराहुल गांधी आगे
कोयंबटूरDMK के गणपति राजकुमार VS बीजेपी के अन्नामलाईकड़ी टक्कर में गणपति राजकुमार आगे
अमेठी बीजेपी की स्मृति ईरानी VS कांग्रेस के केएल शर्माकड़ी टक्कर में स्मृति ईरानी आगे
बाड़मेर-जैसलमेरनिर्दलीय रविंद्र भाटी VS कांग्रेस के उम्मेदराम बेनीवाल VS बीजेपी के कैलाश चौधरीकड़ी टक्कर में रविंद्र भाटी आगे
अनंतनाग-राजौरी एनसी के मियां अल्ताफ VS पीडीपी की महबूबा मुफ़्ती कड़ी टक्कर में अल्ताफ आगे
लखनऊ बीजेपी के राजनाथ सिंह VS सपा के रविदास मेहरोत्राराजनाथ सिंह आगे
गांधीनगर बीजेपी के अमित शाह VS कांग्रेस की सोनल पटेलअमित शाह आगे
पाटलिपुत्र आरजेडी की मीसा भारती VS बीजेपी के रामकृपाल यादवमीसा भारती आगे
मंडी बीजेपी की कंगना रानौत VS कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंहकंगना रानौत आगे
पुरी बीजेपी के संबित पात्रा VS बीजेडी के अरुण पटनायकसंबित पात्रा आगे
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली</td>बीजेपी के मनोज तिवारी VS कांग्रेस के कन्हैया कुमारमनोज तिवारी आगे
चंडीगढ़ बीजेपी के संजय टंडन VS कांग्रेस के मनीष तिवारी संजय टंडन आगे
कुरुक्षेत्र बीजेपी के नवीन जिंदल VS AAP के सुशील गुप्ताकड़ी टक्कर में नवीन जिंदल आगे
जोरहाट बीजेपी के तोपोन गोगोई VS कांग्रेस के गौरव गोगोईकड़ी टक्कर में तोपोन गोगोई आगे
पौड़ी गढ़वाल बीजेपी के अनिल बलूनी VS कांग्रेस के गणेश गोदियालबीजेपी के अनिल बलूनी आगे
गुना बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया VS कांग्रेस के यादवेंद्र रावसिंधिया आगे
छिंदवाड़ा बीजेपी के विवेक साहू VS कांग्रेस के नकुलनाथविवेक साहू आगे
तिरुवनंतपुरमबीजेपी के राजीव चंद्रशेखर VS कांग्रेस के शशि थरूरकड़ी टक्कर में राजीव चंद्रशेखर आगे
बारामती एनसीपी (शरद पवार) सुप्रिया सुले VS एनसीपी (अजित पवार) सुनेत्रा पवार कड़ी टक्कर में सुप्रिया सुले आगे
सांगली निर्दलीय विशाल पाटिल VS बीजेपी के संजय काका पाटिल कड़ी टक्कर में विशाल पाटिल आगे