लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए हैं। राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में धांधली हुई है। राहुल ने सवाल उठाया कि फर्जी वोटर कहां से आ रहे हैं? राहुल ने एक बार फिर कहा कि महाराष्ट्र के अलावा हरियाणा में भी वोटों की चोरी की गई। राहुल ने सवाल उठाया कि शाम 5 बजे के बाद वोटिंग क्यों हुई?

नई दिल्ली में स्थित AICC के मुख्यालय में राहुल गांधी ने कंप्यूटर प्रेजेंटेशन के जरिए अपनी बातों को सामने रखा। बताना होगा कि राहुल गांधी लगातार महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में धांधली होने के आरोप लगाते रहे हैं।

राहुल गांधी की डिनर डिप्लोमेसी से मजबूत होगा विपक्ष?

महाराष्ट्र के चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई वाले महा विकास अघाड़ी गठबंधन को करारी हार मिली थी जबकि हरियाणा में ऐसा माना जा रहा था कि कांग्रेस सरकार बना लेगी लेकिन वहां भी हैरानी भरे नतीजे आए थे और बीजेपी ने राज्य में हैट्रिक जमा ली थी।

आइए जानते हैं कि राहुल ने अपने भाषण में 5 बड़ी बातें कौन सी कही।

1- राहुल ने सवाल उठाया कि वोटर लिस्ट में एक पते पर 46 वोटर मिले। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक डेटा क्यों नहीं देता? राहुल ने आरोप लगाया कि डुप्लीकेट वोटरों की संख्या काफी ज्यादा है।

‘चुनाव आयोग वोट चोरी कर रहा’

2- राहुल गांधी ने कहा, “आपने हरियाणा के, मध्य प्रदेश के चुनाव में देखा… एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल को देखा जबकि चुनाव नतीजे बिल्कुल अलग निकले। उन्होंने कहा कि मतदान में कुछ और होता है, ओपिनियन पोल कुछ और दिखाते हैं और लेकिन जो नतीजे होते हैं वह बिल्कुल अलग ही होते हैं।”

3- राहुल गांधी ने कहा, “… हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि प्रधानमंत्री के पास बहुत कमजोर बहुमत है। हमारी ओर से रखी गई जानकारी सबूत के तौर पर है। यह भारतीय संविधान और ध्वज के साथ अपराध किया जा रहा है और हमने एक विधानसभा में इसका सबूत दिया है। हमने इस पैटर्न की स्टडी की है और हम कह सकते हैं कि पूरे देश में बड़े पैमाने पर यह अपराध किया जा रहा है… एक के बाद एक राज्यों में।” 

4- राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में फर्जी लोगों के नाम जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने अपने बयान के समर्थन में कर्नाटक की मतदाता सूची को सामने रखा। उन्होंने दावा किया कि बेंगलुरू सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में वोटों की बड़े पैमाने पर चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के 6.5 लाख वोटों में से एक लाख से अधिक वोटों की “वोट चोरी” की गई है।

5- राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में उपलब्ध नहीं करा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आयोग ऐसा करता है तो 30 सेकंड के भीतर ही आयोग का फर्जीवाड़ा उजागर हो जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग उन पर हमला करने से डरता है क्योंकि वह जानता है कि उनके द्वारा कही गई बात सच है। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लिखा पत्र 

इस बीच, कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है, “प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपने कहा है कि अपात्र लोगों को वोटर लिस्ट में जोड़ा गया और पात्र लोगों को हटाया गया। 

निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि आपसे अनुरोध है कि Registration of Electors Rules, 1960 के नियम 20(3)(b) के तहत भेजे गए घोषणापत्र/शपथ पत्र (Declaration/Oath) पर हस्ताक्षर करें और इसे हमें वापस भेजें। इसके साथ ही ऐसे मतदाताओं के नाम भी बताएं जिनके बारे में आपने यह आरोप लगाया है ताकि आयोग आगे की कार्रवाई कर सके। 

अमित शाह के खिलाफ किस बयान की वजह से राहुल गांधी पर दर्ज हुआ था केस?