लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विपक्षी इंडिया गठबंधन टूटने की कगार पर नजर आ रहा है। जहां एक तरफ नीतीश कुमार अब एनडीए का हिस्सा हो गए हैं वहीं ममता बनर्जी की ओर से आ रहे बयानों से भी बात बनती नहीं दिख रही है। मंगलवार को सीएम ममता ने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) एकजुट होने का संदेश दिया। माना जा रहा है कि अब कांग्रेस और टीएमसी के बीच बात बनने के आसार लगभग खत्म हो गए हैं।

ताजा बयान में क्या सामने आया है?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिलहाल पश्चिम बंगाल में हैं और कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मालदा पहुंचने वाली है। इस दौरान ममता बनर्जी भी राज्य में पदयात्रा पर हैं। एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, “यह टीएमसी है जो राज्य के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ रही है। हमें बंगाल में कांग्रेस-सीपीआई (एम)-बीजेपी गठजोड़ को हराने के लिए एकजुट होना चाहिए।”

अधीर रंजन चौधरी ने उठाए सवाल

कांग्रेस और सीपीआई (एम) के खिलाफ ममता बनर्जी की टिप्पणी उस दिन आई जब पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर बंगाल में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रास्ते में रुकावट पैदा करने का आरोप लगाया। अधीर रंजन चौधरी ने कहा,”अगर पश्चिम बंगाल में चोरी हो रही है, तो क्या मैं कहूंगा कि ऐसा नहीं हो रहा है? क्या हम भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को भ्रष्ट नहीं कह सकते।”

उन्होंने यह भी पूछा कि राहुल को पश्चिम बंगाल में जहां रहना है वहां रुकने या रैलियां करने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है। चौधरी ने कहा, “हमें मणिपुर और असम में यात्रा में व्यवधान की उम्मीद थी, लेकिन बंगाल में नहीं। यात्रा के लिए हमारे पोस्टर और तख्तियां किसने फाड़ीं? हमारे होर्डिंग और पोस्टर कौन हटा रहा है।” राहुल गांधी फिलहाल मालदा पहुंचने वाले हैं। ममता बनर्जी ने इससे पहले सवाल उठाया था कि इंडिया गठबंधन में सहयोगी होने के बावजूद उन्हें कांग्रेस ने यात्रा के लिए इनवाइट नहीं किया था।