Lok Sabha Elections: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों अपनी-अपनी बिसात बिछाने में लगी हैं। बीजेपी जहां एक ओर मोदी सरकार में किए गए कार्यों को जनता के बीच लेकर जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और उसके नेता मोदी सरकार की कमियां गिनाने में लगे हैं। हालांकि, आने वाले वक्त में यह देखने वाली बात होगी कि 2024 में सत्ता के सिंहासन में मोदी ही विराजमान रहते हैं या फिर कोई और नेता इस सिंहासन पर काबिज होता है।
इन्हीं सब राजनीतिक मुद्दों को लेकर चुनावी राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के कार्यक्रम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में शुक्रवार को खुलकर अपनी बात रखी। इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका ने पीएम मोदी, कांग्रेस, भारत जोड़ो न्याय यात्रा और लोकसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर किशोर से सवाल किए। जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया।
‘एक्सप्रेस अड्डा’ में अनंत गोयनका ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर सवाल किया। जिसके जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीने बाकी हैं, मुझे नहीं समझ में आता कि आखिर राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत मणिपुर से शुरू क्यों शुरू की। उन्होंने कहा कि मुझे इस यात्रा में कोई पहलू समझ में नहीं आता है।’
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, ‘यह यात्रा ऐसे वक्त शुरू की गई है, जिस वक्त उन्हें केंद्र में बिंदु पर होना चाहिए, जहां राजनीति होती है, लेकिन राहुल गांधी पूर्वोत्तर में यात्रा करने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रों का दौरा करना ठीक है, लेकिन मुख्यालय छोड़ना निश्चित रूप से कोई बुद्धिमानी भरा कदम नहीं है। मुझे नहीं पता कि इन मुद्दों पर उन्हें कौन सलाह दे रहा है।’
इस दौरान पीके ने बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार के पाला बदलने पर बड़ा दावा किया। प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार के बीजेपी से नाता जोड़ने पर एनडीए को फायदा होगा। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बीजेपी के रणनीति के बारे में भी बताया। किशोर ने कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को एनडीए गठबंधन में इसलिए शामिल किया, ताकि विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस को बड़ा झटका लगे और इंडिया अलायंस खत्म किया जा सके।