लोकसभा चुनाव नजदीक है और बीजेपी ने देशभर के हर हिस्से में पकड़ मजबूत करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। जहां बीजेपी कमजोर है वहां विशेष ध्यान देने के लिए पार्टी आलाकमान ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान बीजेपी की केरल इकाई से एक बड़ी गलती हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गलती ने केंद्रीय नेताओं को भी काफी नाराज किया है। दरअसल यह मामला बीजेपी की एक रैली को लेकर जारी किए गए गाने से जुड़ा है।

गाने में क्या है ऐसा?

सोशल मीडिया पर केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन के नेतृत्व में हुई रैली के लिए बनाया गया थीम सॉन्ग वायरल है। इसे आधिकारिक तौर पर भाजपा केरलम यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। गाने की एक लाइन में “भ्रष्टाचार से ग्रस्त केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने” का आह्वान किया गया है। ठीक अगली लाइन में “ऐसे भ्रष्ट नेताओं को बाहर निकालने के लिए कमल का समर्थन” मांगा गया है। कुछ ही देर यह गाना वायरल हो गया है और चर्चा शुरू हो गई। लोगों ने सोशल मीडिया पर बीजेपी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लिखा गया कि कम से कम एक बार सच बोलने के लिए बीजेपी प्रदेश प्रमुख के सुरेंद्रन को बधाई।

पार्टी ने क्या कहा?

बीजेपी की ओर अभी तक इस पर प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन सूत्रों ने कहा कि 2014 के चुनाव अभियान के दौरान यूपीए सरकार को निशाना बनाते यह गाना तैयार किया गया था। हालांकि सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी ने इसपर स्पष्टीकरण मांगा है।