तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भले ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया हो लेकिन टीएमसी आज भी आईएनडीआईए गुट (INDIA Bloc) का हिस्सा है। यही वजह है कि राहुल गांधी न्याय जोड़ो यात्रा की अंतिम रैली के लिए कांग्रेस की तरफ से टीएमसी के नेताओं को भी पत्र भेजा गया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 17 मार्च को समाप्त होने जा रही है। यह कार्यक्रम मुबंई में होगा और जहां एक विशाल रैली कर विपक्षी गठबंधन अपनी एकता का परिचय देंगे।
पश्चिम बंगाल में टीएमसी अपने सभी 42 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है
रविवार को ही पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने सभी 42 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की है। माना जा रहा था कि इस एलान में विपक्षी गठबंधन की सबसे मुख्य पार्टी का भी ध्यान रखा जाएगा। इसके बाद भी गठबंधन में टूट होने का दावा किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने भले ही अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं लेकिन अब तक टीएमसी ने गठबंधन से अलग होने या उसके खिलाफ होने का कोई संकेत नहीं दिया है। इस वजह से आज भी टीएमसी पार्टी गठबंधन का हिस्सा है।
कांग्रेस की स्थानीय ईकाई के नेता वाम दलों और दूसरे दलों के भी संपर्क में है
इस वजह से कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए टीएमसी के नेताओं को भी आमंत्रण भेजा है। पार्टी सूत्रों का दावा है कि स्थानीय स्तर पर भी पार्टी के नेता वामदलों व अन्य पार्टियों के संपर्क में है ताकि गठबंधन मजबूती का संकेत पूरे देश में दिया जा सके। देश में लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी नहीं की है लेकिन इससे पहले ही चुनावी माहौल गरमा चुका है। भारतीय जनता पार्टी, टीएमसी, आम आदमी पार्टी समेत अन्य दल अपने – अपने उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं।
जिन राज्यों के उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं उन राज्यों के लिए लगातार मंथन चल रहा है। इसी कड़ी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को भी अहम माना जा रहा है क्योंकि राहुल गांधी अपनी यात्रा में विभिन्न राज्यों में प्रवास कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त उन राज्यों की तकनीकी दिक्कतों को भी समझ रहे हैं। पार्टी नेताओं का मानना है कि इसके लाभ लोकसभा चुनाव में होगा।
राहुल गांधी की यात्रा सभी राज्यों से होते हुए अपने आखिरी पड़ाव की ओर है। इसके बाद तुरंत बाद पार्टी अपनी चुनावी तैयारियों के एलान में जुट जाएंगी।